अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की पावन नगरी अयोध्या में देश-विदेश से राम भक्तों के पहुंचने के मार्ग को आसान बनाने के लिए बनाए गए मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट का नाम तय हो गया है.अब इस एयरपोर्ट को महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा. अभी तक चर्चा इस बात की थी कि इस एयरपोर्ट को भगवान राम के नाम पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा, लेकिन एयरपोर्ट के उद्घाटन से 48 घंटे पहले ही इस एयरपोर्ट के नाम के परिवर्तन का नोटिफिकेशन जिला प्रशासन अयोध्या के पास आ गया है. अब इस एयरपोर्ट को महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा.
पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या एयरपोर्ट को करेंगे राष्ट्र को समर्पित विशाल जनसभा को करेंगे संबोधित रोड शो के लिए दुल्हन की तरह सजाई गई है. आपको बताते चले की 30 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया जाएगा. इसके बाद एक विशाल जनसभा को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. इसके अलावा अयोध्या धाम जंक्शन की नवनिर्मित बिल्डिंग का लोकार्पण और वंदे भारत और अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है.
दुल्हन की तरह सजी अयोध्या
इन सभी कार्यक्रमों को लेकर बेहद व्यापक स्तर पर अयोध्या में तैयारी की गई है. अयोध्या धाम में प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को लेकर दुल्हन की तरह सजावट की जा रही है. सड़क मार्ग को सजा सवार कर तैयार कर दिया गया है.सुरक्षा कारणों से 29 दिसंबर की शाम से कार्यक्रम स्थल के आसपास भारी वाहनों का प्रवेश भी वर्जित कर दिया गया है. पीएम मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या को 11000 करोड़ की योजनाओं का तोहफा देने वाले हैं.
6 जनवरी से दिल्ली के लिए सीधी फ्लाइट
30 दिसंबर को अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए एयरक्राफ्ट के इनॉग्रल टेकऑफ के बाद 6 जनवरी से नियमित रूप से आम यात्रियों के लिए यह एयरपोर्ट शुरू कर दिया जाएगा. शुरुआती दौर में दिल्ली के लिए 6 जनवरी से फ्लाइट शुरू होगी. इसके बाद 11 जनवरी से अहमदाबाद के लिए सीधी फ्लाइट और 15 जनवरी से मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट शुरू हो जाएगी.
इंडिगो की सेवा होगी शुरू
इसके अलावा 6 जनवरी से ही देश के अन्य राज्यों के लिए भी अयोध्या से कनेक्टिंग फ्लाइट की सेवा भी उपलब्ध होगी. शुरुआती दौर में विमान संचालन कंपनी इंडिगो अपनी हवाई सेवा शुरू कर रही है. इसके अलावा इंडियन एयरलाइंस और अन्य विमान कंपनियां भी उड़ान सेवाएं शुरू करने वाली है. इस एयरपोर्ट के शुरू होने से देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले यात्रियों को सुविधा होगी.अभी तक हवाई माध्यम से अयोध्या आने की चाह रखने वालों को लखनऊ से अयोध्या तक सड़क मार्ग तय करना पड़ता था.