अयोध्या: लॉकडाउन के दौरान कोरोना संक्रमण से लड़ने की जंग जारी है. शहर समेत नगर निगम क्षेत्र में आने वाले सभी ग्रामीण क्षेत्रों को भी पूरी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है. सैनिटाइज करने के लिए 49 मशीनों के साथ टीमों को रवाना कर दिया गया है.
सैनिटाइजेशन के लिए 49 मशीनें
राम नगरी के नगर क्षेत्र में फायर ब्रिगेड के साथ सैनिटाइज करने का कार्य जारी है. शहर की सभी गलियों मोहल्लों और प्रतिष्ठानों को सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं अब नगर निगम क्षेत्र की सीमा में आने वाली सभी ग्रामीण क्षेत्रों में दवा के छिड़काव के लिए 49 मशीनों के साथ टीमों को भेजा गया है.
सैनिटाइज कराने के निर्देश
अयोध्या के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों को उनकी ग्राम सभाओं को सैनिटाइज कराने का निर्देश दिया गया है. मशीनों से गांव में सभी सार्वजनिक स्थलों और प्रतिष्ठानों का सैनिटाइज किया जा रहा है.