अयोध्या: 10 जुलाई रविवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी एलर्ट है. बकरीद त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले के सभी थानों में पीस कमेटी की बैठक की गई है. संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस रूट मार्च निकालकर आवाम को सुरक्षा का भरोसा दिला रही है. वहीं मुस्लिम धर्मगुरु भी लोगों से सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.
गौरतलब है कि रविवार को बकरीद का पर्व मनाया जाएगा. इसके चलते हाल ही देश में पैदा हुई परिस्थितियों को देखते हुए सरकार और पुलिस बेहद संवेदनशील है. इसके लिए सरकार की तरफ से गाइडलाइन भी जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि कुर्बानी का वीडियो वायरल करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं हमेशा से आतंकियों की हिट लिस्ट में रही धर्म नगरी अयोध्या की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी बेहद सतर्क है. इसको लेकर त्योहार के एक दिन पहले ही शहर में गस्त शुरू कर दी गई है.
एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि जनपद में पीस कमेटी की बैठक कर सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. फिलहाल किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. बकरीद की नमाज सिविल लाइन ईदगाह और मस्जिदों में ही पढ़ी जाएगी. सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी.
यह भी पढ़ें- Eid-ul-Adha 2022: 10 जुलाई को मनाया जाएगा ईद-उल-अजहा, इस्लामिक सेंटर ने जारी की मुसलमानों के लिए एडवाइजरी
त्योहार को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना शमशुल कादरी ने मुस्लिम समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि सभी मुस्लिम भाई अपनी नजदीकी मस्जिद या फिर सिविल लाइन ईदगाह में ही बकरीद की नमाज पढ़ें. सड़क पर नमाज नहीं होगी. सामाजिक सौहार्द और भाईचारा बनाए रखें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप