ETV Bharat / state

अयोध्या: बकरीद को लेकर प्रशासन अलर्ट, पुलिस बल के साथ एसएसपी ने किया रूट मार्च - बकरीद की तैयारियां

10 जुलाई को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार मनाया जाएगा. इसको लेकर अयोध्या जिला प्रशासन एलर्ट हो गया है. त्योहार को लेकर पुलिस ने शनिवार से ही गस्त शुरू कर दी है. बीते दिनों हुई घटनाओं को लेकर और क्या एहतियात बरते जा रहे हैं? आइये खबर में पढ़ते हैं.

etv bharat
पुलिस बल के साथ एसएसपी ने किया रूट मार्च
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 5:30 PM IST

अयोध्या: 10 जुलाई रविवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी एलर्ट है. बकरीद त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले के सभी थानों में पीस कमेटी की बैठक की गई है. संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस रूट मार्च निकालकर आवाम को सुरक्षा का भरोसा दिला रही है. वहीं मुस्लिम धर्मगुरु भी लोगों से सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.

गौरतलब है कि रविवार को बकरीद का पर्व मनाया जाएगा. इसके चलते हाल ही देश में पैदा हुई परिस्थितियों को देखते हुए सरकार और पुलिस बेहद संवेदनशील है. इसके लिए सरकार की तरफ से गाइडलाइन भी जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि कुर्बानी का वीडियो वायरल करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं हमेशा से आतंकियों की हिट लिस्ट में रही धर्म नगरी अयोध्या की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी बेहद सतर्क है. इसको लेकर त्योहार के एक दिन पहले ही शहर में गस्त शुरू कर दी गई है.

पुलिस बल के साथ एसएसपी ने किया रूट मार्च

एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि जनपद में पीस कमेटी की बैठक कर सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. फिलहाल किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. बकरीद की नमाज सिविल लाइन ईदगाह और मस्जिदों में ही पढ़ी जाएगी. सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी.

etv bharat
गस्त करते पुलिस फोर्स

यह भी पढ़ें- Eid-ul-Adha 2022: 10 जुलाई को मनाया जाएगा ईद-उल-अजहा, इस्लामिक सेंटर ने जारी की मुसलमानों के लिए एडवाइजरी

त्योहार को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना शमशुल कादरी ने मुस्लिम समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि सभी मुस्लिम भाई अपनी नजदीकी मस्जिद या फिर सिविल लाइन ईदगाह में ही बकरीद की नमाज पढ़ें. सड़क पर नमाज नहीं होगी. सामाजिक सौहार्द और भाईचारा बनाए रखें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अयोध्या: 10 जुलाई रविवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का त्योहार है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन भी एलर्ट है. बकरीद त्योहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिले के सभी थानों में पीस कमेटी की बैठक की गई है. संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस रूट मार्च निकालकर आवाम को सुरक्षा का भरोसा दिला रही है. वहीं मुस्लिम धर्मगुरु भी लोगों से सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.

गौरतलब है कि रविवार को बकरीद का पर्व मनाया जाएगा. इसके चलते हाल ही देश में पैदा हुई परिस्थितियों को देखते हुए सरकार और पुलिस बेहद संवेदनशील है. इसके लिए सरकार की तरफ से गाइडलाइन भी जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि कुर्बानी का वीडियो वायरल करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं हमेशा से आतंकियों की हिट लिस्ट में रही धर्म नगरी अयोध्या की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन भी बेहद सतर्क है. इसको लेकर त्योहार के एक दिन पहले ही शहर में गस्त शुरू कर दी गई है.

पुलिस बल के साथ एसएसपी ने किया रूट मार्च

एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि जनपद में पीस कमेटी की बैठक कर सभी से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. फिलहाल किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं है. बकरीद की नमाज सिविल लाइन ईदगाह और मस्जिदों में ही पढ़ी जाएगी. सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जाएगी.

etv bharat
गस्त करते पुलिस फोर्स

यह भी पढ़ें- Eid-ul-Adha 2022: 10 जुलाई को मनाया जाएगा ईद-उल-अजहा, इस्लामिक सेंटर ने जारी की मुसलमानों के लिए एडवाइजरी

त्योहार को लेकर मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना शमशुल कादरी ने मुस्लिम समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि सभी मुस्लिम भाई अपनी नजदीकी मस्जिद या फिर सिविल लाइन ईदगाह में ही बकरीद की नमाज पढ़ें. सड़क पर नमाज नहीं होगी. सामाजिक सौहार्द और भाईचारा बनाए रखें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.