ETV Bharat / state

अवध यूनिवर्सिटी ने एम.ए. प्रथम वर्ष का परीक्षाफल किया घोषित - अवध यूनिवर्सिटी

डॉक्टर राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह के निर्देश पर परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. इसमें सम्बद्ध महाविद्यालयों की एम.ए. प्रथम वर्ष हिन्दी, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, राजनीति शास्त्र, भूगोल और संगीत विषयों की फाइनल परीक्षा 2020 का परिणाम आ गया है.

डॉक्टर राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय
डॉक्टर राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Dec 2, 2020, 11:34 AM IST

अयोध्याः डॉक्टर राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह के निर्देश पर उन्होंने परीक्षा परिणाम घोषित किया है. जिसमें सम्बद्ध महाविद्यालयों की एम.ए. प्रथम वर्ष हिन्दी, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान राजनीति शास्त्र, भूगोल और संगीत विषयों की फाइनल परीक्षा 2020 का परिणाम आ गया है.

हिदी में पास हुए 81.85 फीसदी
एम.ए प्रथम वर्ष हिन्दी विषय के घोषित परीक्षाफल में सम्मिलित कुल 5,158 परीक्षार्थियों में से 4,222 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 81.85 रहा.
अंग्रेजी में पास हुए 76.71 फीसदी
एम.ए. प्रथम वर्ष अंग्रेजी विषय में सम्मिलित कुल 1,713 परीक्षार्थियों में से 1,314 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 76.71 रहा. परीक्षा में सम्मिलित 688 छात्रों में से 486 छात्र उत्तीर्ण हुए, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 70.64 रहा. वहीं 1,025 छात्राओं में 828 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई हैं, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 80.78 रहा.

दर्शनशास्त्र में 19 परीक्षार्थियों में से 12 परीक्षार्थी पास
एम.ए. प्रथम वर्ष दर्शनशास्त्र में सम्मिलित कुल 19 परीक्षार्थियों में से 12 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 63.16 रहा. परीक्षा में 16 छात्रों में से 9 छात्र ही पास हो सके. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 56.25 का रहा. छात्राओं में सम्मिलित तीनों छात्राएं पास हो गयीं. जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 100 फीसदी रहा.

राजनीति शास्त्र में पास हुए 77.92 फीसदी
एम.ए. प्रथम वर्ष राजनीति शास्त्र में सम्मिलित कुल 1,748 परीक्षार्थियों में से 1,362 परीक्षार्थी पास हुए. जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 77.92 रहा. परीक्षा में सम्मिलित 1,210 छात्रों में से 923 छात्र ही पास हुए. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 76.28 रहा. छात्राओं में सम्मिलित 538 में से 439 छात्राएं पास हुईं. जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 81.60 रहा.
भूगोल में 81.54 फीसदी रहा रिजल्ट
एम.ए. प्रथम वर्ष भूगोल में सम्मिलित 2,410 परीक्षार्थियों में से 1,965 परीक्षार्थी पास हुए. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 81.54 रहा. परीक्षा में कुल 1,333 छात्र सम्मिलित हुए, जिनमें 1,033 छात्र पास हुए. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 77.49 रहा है. छात्राओं में सम्मिलित 1,081 में से 932 छात्राएं पास हुईं. जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 86.22 रहा.
संगीत में कुल 04 परीक्षार्थियों में से 02 ही पास
एम.ए. प्रथम वर्ष संगीत में सम्मिलित कुल 4 परीक्षार्थियों में से 2 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 50.00 रहा.


परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने कहा कि परीक्षार्थियों का परीक्षाफल एवं अंकों का विवरण विश्वविद्यालय की साइट पर अपलोड कर दिया गया है. छात्र-छात्राएं यहां से अपने रिजल्ट को देख सकते हैं.

अयोध्याः डॉक्टर राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह के निर्देश पर उन्होंने परीक्षा परिणाम घोषित किया है. जिसमें सम्बद्ध महाविद्यालयों की एम.ए. प्रथम वर्ष हिन्दी, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान राजनीति शास्त्र, भूगोल और संगीत विषयों की फाइनल परीक्षा 2020 का परिणाम आ गया है.

हिदी में पास हुए 81.85 फीसदी
एम.ए प्रथम वर्ष हिन्दी विषय के घोषित परीक्षाफल में सम्मिलित कुल 5,158 परीक्षार्थियों में से 4,222 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 81.85 रहा.
अंग्रेजी में पास हुए 76.71 फीसदी
एम.ए. प्रथम वर्ष अंग्रेजी विषय में सम्मिलित कुल 1,713 परीक्षार्थियों में से 1,314 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 76.71 रहा. परीक्षा में सम्मिलित 688 छात्रों में से 486 छात्र उत्तीर्ण हुए, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 70.64 रहा. वहीं 1,025 छात्राओं में 828 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुई हैं, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 80.78 रहा.

दर्शनशास्त्र में 19 परीक्षार्थियों में से 12 परीक्षार्थी पास
एम.ए. प्रथम वर्ष दर्शनशास्त्र में सम्मिलित कुल 19 परीक्षार्थियों में से 12 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 63.16 रहा. परीक्षा में 16 छात्रों में से 9 छात्र ही पास हो सके. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 56.25 का रहा. छात्राओं में सम्मिलित तीनों छात्राएं पास हो गयीं. जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 100 फीसदी रहा.

राजनीति शास्त्र में पास हुए 77.92 फीसदी
एम.ए. प्रथम वर्ष राजनीति शास्त्र में सम्मिलित कुल 1,748 परीक्षार्थियों में से 1,362 परीक्षार्थी पास हुए. जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 77.92 रहा. परीक्षा में सम्मिलित 1,210 छात्रों में से 923 छात्र ही पास हुए. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 76.28 रहा. छात्राओं में सम्मिलित 538 में से 439 छात्राएं पास हुईं. जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 81.60 रहा.
भूगोल में 81.54 फीसदी रहा रिजल्ट
एम.ए. प्रथम वर्ष भूगोल में सम्मिलित 2,410 परीक्षार्थियों में से 1,965 परीक्षार्थी पास हुए. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 81.54 रहा. परीक्षा में कुल 1,333 छात्र सम्मिलित हुए, जिनमें 1,033 छात्र पास हुए. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 77.49 रहा है. छात्राओं में सम्मिलित 1,081 में से 932 छात्राएं पास हुईं. जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 86.22 रहा.
संगीत में कुल 04 परीक्षार्थियों में से 02 ही पास
एम.ए. प्रथम वर्ष संगीत में सम्मिलित कुल 4 परीक्षार्थियों में से 2 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 50.00 रहा.


परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने कहा कि परीक्षार्थियों का परीक्षाफल एवं अंकों का विवरण विश्वविद्यालय की साइट पर अपलोड कर दिया गया है. छात्र-छात्राएं यहां से अपने रिजल्ट को देख सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.