अयोध्या: जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य पर हुए जानलेवा हमले में 5 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुट गई है. एक अभियुक्त की लोकेशन अयोध्या से बाहर है. मामला जमीन के विवाद को लेकर रंजिश का बताया जा रहा है.
मामला अयोध्या के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित कनक मलेथू गांव का है. बताया जा रहा है कि 23 अगस्त यानि रविवार देर रात करीब 12 बजे जब जिला पंचायत सदस्य अवतंश तिवारी बीकापुर स्थित अपने घर से कनक गांव पैतृक घर बाइक से जा रहे थे, तो कनक मलेथू रेलवे स्टेशन के पास घात लगाकर बैठे लोगों ने उन पर जानलेवा हमला किया. जिला पंचायत सदस्य अवंतश तिवारी को गोली लगते ही वे बाइक से नीचे गिर गए. स्थानीय लोगों के पहुंचने की आहट सुनते ही आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. इसके बाद घायल जिला पंचायत सदस्य को अयोध्या जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. करीब डेढ़ घंटे के इलाज के बाद उनके स्वस्थ होने पर कड़ी सुरक्षा में उन्हें घर भेजा गया.
पीड़ित जिला पंचायत सदस्य का कहना है कि ठीक एक दिन पहले अभियुक्तों ने उनके विरुद्ध आगजनी और मारपीट का मामला दर्ज कराया था. अवंतश ने बताया कि अभियुक्तों से पिछले कुछ समय से जमीन का विवाद चल रहा है. बदमाशों ने घात लगाकर उनके ऊपर फायरिंग की, जिससे उनके कंधे पर गोली लगी है. उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है. अवंतश ने मामले में अभियुक्तों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई करने और प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य पर हमला करने वाले तीन लोग बीकापुर के हैं. इनमें से दो अभियुक्त कोंछा बाजार के रहने वाले हैं और एक लगभग ढाई महीने से झांसी में रह रहा है. यह राजकुमार और अशोक वर्मा के परिवार के हैं. इनके द्वारा एक दिन पूर्व जिला पंचायत सदस्य के विरुद्ध लूटपाट और आगजनी का मामला दर्ज कराया गया था. पूछताछ में स्थानीय लोगों ने फायरिंग की घटना को लेकर अनभिज्ञता जताई है. मामले में जांच की जा रही है. अभियुक्तों के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी.