अयोध्याः झारखंड के दुमका की बेटी अंकिता की जघन्य हत्या को लेकर देशभर में गुस्सा है. वहीं, देश के अलग-अलग राज्यों में इस मामले को लेकर लोगों ने कत्ल के आरोपी को सजा-ए-मौत की मांग की है. इस मामले पर धर्म नगरी अयोध्या के प्रमुख सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ पुजारी राजू दास ने एक विवादित बयान जारी करते हुए कहा है कि जो भी व्यक्ति अंकिता के हत्यारे शाहरुख को जिंदा पेट्रोल डालकर जलाएगा उसे वह 11 लाख रुपये का इनाम देंगे. इतना ही नहीं राजू दास ने दावा किया है कि इनाम की धनराशि उनके पास आ चुकी है अब उन्हें इंतजार है कि कौन इस इनामी धनराशि को लेने के लिए झारखंड की बेटी को इंसाफ दिलाता है.
वीडियो जारी कर पुजारी राजू दास ने कहा कि झारखंड की बेटी अंकिता का कुसूर क्या था? उन्होंने कहा कि, आरोपी शाहरुख ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की और उसके साथ निकाह करने की कोशिश की, जब अंकिता ने मना किया तो उसने उसे जिंदा जलाकर मार डाला. अपनी आखिरी सांस तक अंकिता सिर्फ यही कहती रही कि जिस तरह से वह तड़प-तड़प कर मर रही है शाहरुख को भी ऐसे ही मौत मिलनी चाहिए.
पढ़ेंः देश की सुरक्षा के लिए खतरा हैं रोहिंग्या मुसलमान : संत राजू दास
राजू दास ने कहा कि आज हमारी बहन इस दुनिया में नहीं है, लेकिन उसकी आत्मा की शांति के लिए और ऐसे राक्षसों को एक संदेश देने के लिए जरूरी है कि शाहरुख के साथ भी वही बर्ताव किया जाए जो बर्ताव उसने अंकिता के साथ किया है. इसलिए मैं यह ऐलान करता हूं कि जो भी व्यक्ति शाहरुख को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाएगा उसे हमारी तरफ से 11 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.
इसके अलावा राजू दास ने यह भी कहा कि देश की सभी बेटियों को जागरूक होने की जरूरत है कि वह लव जिहाद के चक्कर में न पड़ें और किसी से भी जान पहचान बढ़ाने से पहले उसके और उसके घर परिवार और संस्कार के बारे में अच्छी तरह से जानकारी कर लें.
पढ़ेंः बदायूं में भतीजों ने की बुजुर्ग महिला की पीट-पीटकर हत्या