अयोध्याः पूर्व छात्र संघ महामंत्री, वरिष्ठ भाजपा नेता विशाल मिश्र ने श्रीरामजन्मभूमि निधि समपर्ण अभियान एवं संकल्प सभा का आयोजन किया. इस दौरान श्रीराम मन्दिर के लिए लाखों रुपये की निधि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अवध प्रांत प्रचारक कौशल किशोर को दी गई. समारोह में अल्पसंख्यक समुदाय के समाजसेवी सुल्तान अंसारी ने 51,000 रुपये का समर्पण श्रीरामजन्मभूमि निर्माण हेतु किया. वहीं एक अन्य अल्पसंख्यक मो. रिजवान ने 11,000 रुपये मंदिर निर्माण हेतु समर्पित किया.
पांच लाख से अधिक रुपये की निधि समर्पण
एक घंटे में विशाल मिश्र के नेतृत्व में पांच लाख से अधिक रुपये की निधि समर्पण की गई. इस अवसर पर जनसत्ता दल के महानगर अध्यक्ष ने भी 11,000 की राशि, भाजपा अयोध्या नगर के युवा मोर्चा की कमेटी की ओर से नगर अध्यक्ष अश्विनी गुप्ता ने 11,000 रुपये की राशि मंदिर निर्माण में समर्पित की.
प्रांत प्रचारक कौशल किशोर ने लोगों को संबोधित किया
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रांत प्रचारक कौशल किशोर ने सैकड़ों की संख्या में आए वरिष्ठ लोगों को संबोधित किया. इस दौरान कहा कि राम से बड़ा राम का नाम है और राम से बड़ा राम का काम है. इसलिए राम मंदिर निर्माण के लिए केवल धन का समर्पण ही नहीं, बल्कि समय का भी समर्पण करने की आवश्यकता है.
लोगों से संपर्क करने की योजना बनाई
उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण में सभी की भूमिका हो, इससे बड़े सौभाग्य की बात और क्या हो सकती है. इसके लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 11 करोड़ परिवार में 55 से 60 करोड़ लोगों तक संपर्क करने की योजना बनाकर, सबको यह पुण्य कमाने का अवसर देने की योजना बनाई है.