अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि मामले में फैसला आने के बाद से ही लोगों अमन चैन का सुकून महसूस किया जा रहा है. वहीं इस रामलला की पैरवी करने वाले के वकीलों का एक दल 23 नवम्बर को अयोध्या दर्शन के लिए आएगा. जहां विश्व हिंदू परिषद उन्हें सम्मानित भी करेगी.
पैरवी करने वाले वकील करेंगे रामलला के दर्शन
- इस टीम में सबसे महत्वपूर्ण और पुराने वकील के. परासरण अपनी पूरी टीम के साथ रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या आएंगे.
- 92 वर्ष के परासरन ने कई दिनों तक न्यायालय में खड़े रह कर पैरवी की थी.
- वहीं इस मामले में वो पहले से कहते रहे हैं कि," मैंने सैंकड़ों मामलों में खड़े होकर दलील दी तो प्रभु राम के मामले में कैसे बैठ सकता हूं.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या में है जनकपुर की 'अनमोल विरासत', मां सीता लाई थीं अपने साथ
इसी दिन अयोध्या केस के वकीलों को सम्मानित भी किया जाएगा. हिंदुओं का पक्ष रखने वाले सभी वकीलों को विश्व हिंदू परिषद वकीलों को सम्मान देगी. 23 नवंबर को कारसेवकपुरम में समारोह किया जाएगा. इसमें करीब 50 वकीलों को सम्मानित किया जाएगा. वहीं विश्व हिंदू परिषद की ओर से सम्मानित करने के लिए 22 नवंबर को चम्पत राय अयोध्या आएंगे.