अयोध्या: महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे दोपहर करीब 1:30 बजे धर्मनगरी अयोध्या पहुंचेंगे. अयोध्या पहुंचने पर शिवसेना के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं द्वारा उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जाएगा.
आदित्य ठाकरे सबसे पहले अयोध्या शहर के रामनगर क्षेत्र स्थित इस्कॉन मंदिर जाएंगे. जहां पर दर्शन पूजन करने के बाद करीब 3:30 बजे व पत्रकारों से बातचीत करेंगे. आदित्य ठाकरे के अयोध्या दौरे के कार्यक्रम में हनुमानगढ़ी दर्शन का कार्यक्रम भी जुड़ गया है. अब आदित्य ठाकरे शाम 5:00 बजे राम जन्म भूमि दर्शन करने से पहले 4:30 बजे प्रसिद्ध सिद्धपीठ हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करेंगे. जिसके बाद वह राम जन्मभूमि में रामलला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे.
बड़ी संख्या में धर्म नगरी पहुंच रहे हैं शिवसैनिक
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे के अयोध्या आगमन को लेकर धर्मनगरी में कई हजार शिवसैनिक पहुंच चुके हैं. मध्य रात्रि 2 ट्रेनों के जरिए हजारों की संख्या में शिवसैनिक अयोध्या पहुंचे हैं. अयोध्या की तमाम सड़कों पर शिवसैनिक 'जय श्री राम' का उद्घोष करते हुए अपने नेता का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, अयोध्या में आदित्य ठाकरे का स्वागत करने के लिए जोरदार व्यवस्था की गई है. पूरे शहर को बैनर पोस्टर से पाट दिया गया है.
शिवसेना की स्थानीय इकाई ने अपने नेता के स्वागत के लिए हनुमानगढ़ी से लेकर राम जन्मभूमि और सरयू घाट से लेकर लक्ष्मण किला के बीच भव्य तैयारी की है. अयोध्या आने पर फूल माला और जय श्रीराम के उद्घोष के साथ आदित्य ठाकरे का स्वागत किया जाएगा. आदित्य ठाकरे करीब 6 घंटे तक धर्म नगरी अयोध्या में रहेंगे. इसके बाद शाम करीब 7:30 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे. हालांकि आदित्य ठाकरे के इस पूरे कार्यक्रम से अयोध्या के तमाम वरिष्ठ संतों ने दूरी बनाए रखी है. अभी तक अयोध्या के किसी प्रमुख संत से आदित्य ठाकरे के मिलने का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ एयरपोर्ट पर आदित्य ठाकरे के स्वागत की भव्य तैयारी, ये है पूरा कार्यक्रम