ETV Bharat / state

राम मंदिर का नक्शा पास कराने की औपचारिकता पूरी, ADA की बैठक में होगा अंतिम निर्णय - एडीए

अयोध्या में राम मंदिर के लिए नक्शा पास कराने की औपचारिकता पूरी कर ली गई है. वहीं मंदिर का नक्शा अयोध्या विकास प्राधिकरण में दाखिल कर दिया गया है. अब अयोध्या विकास प्राधिकरण की बैठक में इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.

एडीए की बैठक में होगा अंतिम निर्णय.
एडीए की बैठक में होगा अंतिम निर्णय.
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 2:58 PM IST

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आवश्यक दस्तावेजों के साथ राम मंदिर का नक्शा अयोध्या विकास प्राधिकरण में दाखिल कर दिया है. अब प्राधिकरण को मंदिर का नक्शा पास करने की अनुमति और निर्धारित शुल्क पर निर्णय लेना है. नियमानुसार धार्मिक संस्था होने के चलते ट्रस्ट को 65 प्रतिशत शुल्क में छूट मिल सकती है. वहीं ट्रस्ट ने इस विषय पर पहले ही स्पष्टीकरण दे दिया है. ट्रस्ट की ओर से कहा गया है कि हम किसी प्रकार की छूट नहीं चाहते. अब अयोध्या विकास प्राधिकरण में नक्शा पास कराने की औपचारिकता लगभग पूरी कर ली है. एडीए की बैठक में अंतिम रूप से निर्णय लिया जाना है.

राम मंदिर भूमि पूजन के बाद श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर तकनीकी रूप से सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. मंदिर निर्माण में बाधक बनने वाली प्राचीन जर्जर हो चुके भवनों को हटाने की प्रक्रिया चल रही है. वहीं नींव की खुदाई का कार्य शुरू करने के लिए ट्रस्ट अयोध्या विकास प्राधिकरण से मंदिर का नक्शा पास होने की प्रतीक्षा कर रहा है. श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भगवान राम के जन्म स्थान पर राम मंदिर निर्माण के साथ पूरे 70 एकड़ के विकास की योजना है. मंदिर निर्माण के साथ परिसर में और कई भवन बनने हैं. प्राचीन मंदिरों को हटाने के बाद उनके अवशेष और मूर्तियों को भी श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा जाएगा.

राम मंदिर का नक्शा पास कराने की औपचारिकता पूरी.

विवादित ढांचा ढहाए जाने के बाद मिले अवशेषों और राम जन्मभूमि परिसर के समतलीकरण के दौरान मिली सभी दुर्लभ वस्तुओं के दर्शन की व्यवस्था होगी. इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि परिसर में ट्रस्ट म्यूजियम बनाने की बात कह रहा है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट पूरे 70 एकड़ में निर्माण के लिए नक्शा पास कराने का आवेदन अयोध्या विकास प्राधिकरण में कर चुका है. नक्शे के साथ 65 हजार रुपये का पंजीकरण शुल्क जमा राम मंदिर नक्शा की ले-आउट के साथ 5 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से कुल 65 हजार रुपये का भुगतान ट्रस्ट ने अयोध्या विकास प्राधिकरण को किया है. भुगतान की रसीद राम मंदिर के नक्शे के साथ संलग्न कर जमा की गई है.

बैठक से पहले एडीए के उपाध्यक्ष डॉ. नीरज शुक्ला की देखरेख में मंदिर का नक्शा पास करने के लिए शुल्क की गणना का कार्य किया गया. आपको बता दें कि विकास प्राधिकरण के नियम के अनुसार विकास शुल्क 472 रुपये प्रति वर्ग मीटर है. राम जन्मभूमि परिसर के 13 हजार वर्ग मीटर के कवर्ड एरिया पर विकास शुल्क लगाया जाना है. इस प्रकार कुल विकास शुल्क 61 लाख 36 हजार रुपये बनता है. इसके अलावा प्राधिकरण का परीक्षण शुल्क, निर्माण राशि का एक प्रतिशत मजदूरी शुल्क, नक्शा लेआउट शुल्क जमा करना होगा. राम जन्मभूमि परिसर में विकास और भवन निर्माण के लिए अलग- अलग शुल्क की दरें होंगी. हालांकि इस पर अंतिम रूप से निर्णय अयोध्या विकास प्राधिकरण की बोर्ड की बैठक में होगा.

इसे भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डॉक्टर कफील खान की तत्काल रिहाई का दिया आदेश

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आवश्यक दस्तावेजों के साथ राम मंदिर का नक्शा अयोध्या विकास प्राधिकरण में दाखिल कर दिया है. अब प्राधिकरण को मंदिर का नक्शा पास करने की अनुमति और निर्धारित शुल्क पर निर्णय लेना है. नियमानुसार धार्मिक संस्था होने के चलते ट्रस्ट को 65 प्रतिशत शुल्क में छूट मिल सकती है. वहीं ट्रस्ट ने इस विषय पर पहले ही स्पष्टीकरण दे दिया है. ट्रस्ट की ओर से कहा गया है कि हम किसी प्रकार की छूट नहीं चाहते. अब अयोध्या विकास प्राधिकरण में नक्शा पास कराने की औपचारिकता लगभग पूरी कर ली है. एडीए की बैठक में अंतिम रूप से निर्णय लिया जाना है.

राम मंदिर भूमि पूजन के बाद श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर तकनीकी रूप से सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. मंदिर निर्माण में बाधक बनने वाली प्राचीन जर्जर हो चुके भवनों को हटाने की प्रक्रिया चल रही है. वहीं नींव की खुदाई का कार्य शुरू करने के लिए ट्रस्ट अयोध्या विकास प्राधिकरण से मंदिर का नक्शा पास होने की प्रतीक्षा कर रहा है. श्रीराम जन्मभूमि परिसर में भगवान राम के जन्म स्थान पर राम मंदिर निर्माण के साथ पूरे 70 एकड़ के विकास की योजना है. मंदिर निर्माण के साथ परिसर में और कई भवन बनने हैं. प्राचीन मंदिरों को हटाने के बाद उनके अवशेष और मूर्तियों को भी श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए रखा जाएगा.

राम मंदिर का नक्शा पास कराने की औपचारिकता पूरी.

विवादित ढांचा ढहाए जाने के बाद मिले अवशेषों और राम जन्मभूमि परिसर के समतलीकरण के दौरान मिली सभी दुर्लभ वस्तुओं के दर्शन की व्यवस्था होगी. इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि परिसर में ट्रस्ट म्यूजियम बनाने की बात कह रहा है. इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए ट्रस्ट पूरे 70 एकड़ में निर्माण के लिए नक्शा पास कराने का आवेदन अयोध्या विकास प्राधिकरण में कर चुका है. नक्शे के साथ 65 हजार रुपये का पंजीकरण शुल्क जमा राम मंदिर नक्शा की ले-आउट के साथ 5 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से कुल 65 हजार रुपये का भुगतान ट्रस्ट ने अयोध्या विकास प्राधिकरण को किया है. भुगतान की रसीद राम मंदिर के नक्शे के साथ संलग्न कर जमा की गई है.

बैठक से पहले एडीए के उपाध्यक्ष डॉ. नीरज शुक्ला की देखरेख में मंदिर का नक्शा पास करने के लिए शुल्क की गणना का कार्य किया गया. आपको बता दें कि विकास प्राधिकरण के नियम के अनुसार विकास शुल्क 472 रुपये प्रति वर्ग मीटर है. राम जन्मभूमि परिसर के 13 हजार वर्ग मीटर के कवर्ड एरिया पर विकास शुल्क लगाया जाना है. इस प्रकार कुल विकास शुल्क 61 लाख 36 हजार रुपये बनता है. इसके अलावा प्राधिकरण का परीक्षण शुल्क, निर्माण राशि का एक प्रतिशत मजदूरी शुल्क, नक्शा लेआउट शुल्क जमा करना होगा. राम जन्मभूमि परिसर में विकास और भवन निर्माण के लिए अलग- अलग शुल्क की दरें होंगी. हालांकि इस पर अंतिम रूप से निर्णय अयोध्या विकास प्राधिकरण की बोर्ड की बैठक में होगा.

इसे भी पढ़ें- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डॉक्टर कफील खान की तत्काल रिहाई का दिया आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.