अयोध्या: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अवध प्रांत के 59वें अधिवेशन में डेढ़ हजार प्रतिनिधि शामिल हुए. अधिवेशन के दूसरे दिन रामनगरी में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई. इसमें एबीवीपी के पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता भी शामिल हुए. रैली में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने नारी शक्ति, वंदेमातरम् और जय श्रीराम के नारे लगाए.
एबीवीपी का दो दिवसीय प्रांतीय अधिवेशन 4 जनवरी को शुरू हुआ. अधिवेशन के दूसरे दिन 5 जनवरी को संगठन की ओर से विशाल जागरुकता रैली निकाली गई. यह रैली अयोध्या नगर क्षेत्र के कई प्रमुख मोहल्लों से गुजरी. रैली में सबसे आगे बाइक पर सवार महिलाओं ने नारी शक्ति के समर्थन में नारे लगाए. एबीवीपी के प्रदेश मंत्री राहुल वाल्मिकी ने बताया कि संगठन से जुड़े लोग शैक्षिक माहौल में रहते हैं. विद्यार्थी समाज में व्याप्त बुराइयों से लोगों को जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गई है. उन्होंने कहा कि यह शोभा यात्रा समाज से विद्यार्थियों को जोड़ने के लिए है.
इसे भी पढ़ें- CAA PROTEST: मायावती बोलीं- बिना जांच निर्दोषों को जेल भेजना शर्मनाक
एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकुर सिंह ने बताया कि संगठन हर वर्ष अपना प्रांतीय अधिवेशन करती है. इसके माध्यम से शिक्षा में कमियों को दूर करने के विषय पर मंथन किया जाता है. इस अधिवेशन के जरिए नव निर्वाचित संगठन के पदाधिकारियों से कार्यकर्ताओं को मिलने का भी अवसर प्राप्त होता है. अयोध्या के केटी पब्लिक स्कूल में हो रहे तीन दिवसीय एबीवीपी के प्रांतीय अधिवेशन में डेढ़ हजार प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. जिनके बीच उत्तर प्रदेश की वर्तमान उच्च शिक्षा व्यवस्था, सुधार तथा महिला सुरक्षा, सशक्तिकरण पर चर्चा की जा रही है. 6 जनवरी को एबीवीपी के अधिवेशन का अंतिम दिन है.