अयोध्याः श्रीरामजन्मभूमि रामलला दर्शन मार्ग पर छुट्टा जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. रविवार को सांड़ के हमले से दर्शन करने आए श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई. इस दौरान एक श्रद्धालु घायल हो गया. उसके इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छुट्टा पशुओं पर अंकुश नहीं लगाए जाने से स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं में रोष है.
बाजार में मची भगदड़
सांड़ के हमले के कारण रविवार को रामलला के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई. इस भगदड़ के दौरान एक श्रद्धालु साड़ की चपेट में आकर घायल हो गया. साड़ के भाग जाने के बाद आसपास के लोगों ने घायल श्रद्धालु को उठाया और नजदीक के अस्पताल में पहुंचाया. घायल श्रद्धालु की पहचान प्रेमचंद के रूप में हुई है. वह हरदोई के संडीला से रामलला के दर्शन करने के लिए आए थे.
यह भी पढ़ेंः 108 एकड़ का चतुष्कोण बनाने में जुटा राम मंदिर ट्रस्ट
लोगों ने नगर निगम को बताया जिम्मेदार
हादसे के बाद लोगों में रोष है. उनका कहना है कि यह हादसा अयोध्या नगर निगम की लापरवाही के कारण हुआ है. नगर निगम के अधिकारियों को छुट्टा पशुओं पर नियंत्रण करना चाहिए. अधिकारियों की लापरवाही के कारण पूरे क्षेत्र में छुट्टा पशु घूमते रहते हैं और आए दिन बाजार में उत्पात मचाते हैं. दुकानदारों ने बताया कि रामलला के दर्शन मार्ग पर सैकड़ो की संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहते हैं, लेकिन वह भी इन छुट्टा पशुओं पर लगाम लगाने का प्रयास नहीं करते. बताते चले कि नगरनिगम छुट्टा जानवरों को पकड़ने का काम करता है. लेकिन, अधिकारियों की लापरवाही के कारण पशु बाजार में घूमते रहते हैं.