अयोध्या: जिले के कोतवाली क्षेत्र में लाॅकडाउन के उल्लंघन का मामला सामने आया है. जिला प्रशासन की अनदेखी हो रहे निर्माण कार्य के दौरान एक ग्रामीण युवक की मौत हो गई है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानें पूरी घटना
- घटना कोतवाली क्षेत्र स्थित कुशमाहा गांव की है.
- मामला जिला प्रशासन की एडवाइजरी के उल्लंघन का माना जा रहा है.
- लाॅकडाउन का उल्लंघन कर ग्राम प्रधान की तरफ से नाली का निर्माण कराया जा रहा था.
- नाली के बीच में आ रहे एक यूकेलिप्टस का पेड़ काटा गया.
- पेड़ विद्युत पोल से टकरा गया और इसकी चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई.
- घटना के दौरान मौत और नियमों की अनदेखी को लेकर जांच की जा रही है.