ETV Bharat / state

अयोध्या में रामलला के 72वें प्राकट्योत्सव में निकली भव्य शोभायात्रा - ramlala in ayodhya

यूपी के अयोध्या में रामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के 72वें प्राकट्योत्सव पर शोभायात्रा निकाली गई. इससे पूर्व रामजन्मभूमि सेवा समिति के पदाधिकारियों ने रामजन्मभूमि से पूजित कलश को सरयू में पूजन-अर्चन के बाद विसर्जित किया. शोभायात्रा के साथ समारोह का समापन किया गया.

रामलला शोभायात्रा
रामलला शोभायात्रा
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 10:54 AM IST

अयोध्या: रामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के 72 वें प्राकट्योत्सव पर धूम-धाम से शोभायात्रा निकाली गई. इस 9 दिवसीय प्राकट्योत्सव का शनिवार को भव्य शोभायात्रा के साथ समापन किया गया. इससे पूर्व रामजन्मभूमि सेवा समिति के पदाधिकारियों ने रामजन्मभूमि से पूजित कलश को सरयू में पूजन-अर्चन के बाद विसर्जित किया. इसके साथ ही गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली. यह शोभा यात्रा कजियाना से होते हुए क्षीरेश्वरनाथ मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई.

चित्रपट को पुजारी तक भिजवाया

राम जन्मभूमि सेवा समिति के तत्वाधान में 9 दिवसीय रामलला का 72 वें प्राकट्योत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. वैदिक पूजन-अर्चन के साथ क्षीरेश्वरनाथ मंदिर में कलश स्थापना के साथ इसका आरंभ हुआ. 14 जनवरी को समिति के सदस्यों ने पूजित कलश और चित्रपट को गर्भ गृह में विराजमान रामलला तक पुजारी के माध्यम से भिजवाया गया.

पूजित कलश को पुजारी से लिया गया वापस

शनिवार को समिति के कार्यकारी अध्यक्ष संजय दास के साथ महामंत्री राम प्रसाद मिश्रा ने अधिग्रहित परिसर के रंगमहल वैरियर पर पूजित कलश व चित्रपट को पुजारी से वापस लिया. इसके बाद सदस्यों ने पूजित कलश का सरयू में पूजन-अर्चन के बाद विसर्जन किया. वहीं दूसरी बेला में क्षीरेश्वरनाथ मंदिर में गाजे-बाजे के साथ चित्रपट से सजे रथ और रामलला की झांकियों को प्रदर्शित करते हुए शोभायात्रा निकाली गई. इसके साथ ही प्राकट्योत्सव के समापन की घोषणा की गई.

इस यात्रा में समिति के पदाधिकारियों के साथ अयोध्या एडवर्ड तीर्थ विवेचनी सभा के अध्यक्ष एवं श्री राम वल्लभा कुञ्ज के अधिकारी स्वामी राजकुमार दास, महंत किशोरी शरण, मधुकरी संत, पुजारी रमेश दास, अभिषेक मिश्रा, अच्युत शंकर शुक्ला सहित काफी संख्या में संत महंत के साथ स्थानीय लोग शामिल रहे.

अयोध्या: रामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला के 72 वें प्राकट्योत्सव पर धूम-धाम से शोभायात्रा निकाली गई. इस 9 दिवसीय प्राकट्योत्सव का शनिवार को भव्य शोभायात्रा के साथ समापन किया गया. इससे पूर्व रामजन्मभूमि सेवा समिति के पदाधिकारियों ने रामजन्मभूमि से पूजित कलश को सरयू में पूजन-अर्चन के बाद विसर्जित किया. इसके साथ ही गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली. यह शोभा यात्रा कजियाना से होते हुए क्षीरेश्वरनाथ मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई.

चित्रपट को पुजारी तक भिजवाया

राम जन्मभूमि सेवा समिति के तत्वाधान में 9 दिवसीय रामलला का 72 वें प्राकट्योत्सव पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. वैदिक पूजन-अर्चन के साथ क्षीरेश्वरनाथ मंदिर में कलश स्थापना के साथ इसका आरंभ हुआ. 14 जनवरी को समिति के सदस्यों ने पूजित कलश और चित्रपट को गर्भ गृह में विराजमान रामलला तक पुजारी के माध्यम से भिजवाया गया.

पूजित कलश को पुजारी से लिया गया वापस

शनिवार को समिति के कार्यकारी अध्यक्ष संजय दास के साथ महामंत्री राम प्रसाद मिश्रा ने अधिग्रहित परिसर के रंगमहल वैरियर पर पूजित कलश व चित्रपट को पुजारी से वापस लिया. इसके बाद सदस्यों ने पूजित कलश का सरयू में पूजन-अर्चन के बाद विसर्जन किया. वहीं दूसरी बेला में क्षीरेश्वरनाथ मंदिर में गाजे-बाजे के साथ चित्रपट से सजे रथ और रामलला की झांकियों को प्रदर्शित करते हुए शोभायात्रा निकाली गई. इसके साथ ही प्राकट्योत्सव के समापन की घोषणा की गई.

इस यात्रा में समिति के पदाधिकारियों के साथ अयोध्या एडवर्ड तीर्थ विवेचनी सभा के अध्यक्ष एवं श्री राम वल्लभा कुञ्ज के अधिकारी स्वामी राजकुमार दास, महंत किशोरी शरण, मधुकरी संत, पुजारी रमेश दास, अभिषेक मिश्रा, अच्युत शंकर शुक्ला सहित काफी संख्या में संत महंत के साथ स्थानीय लोग शामिल रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.