ETV Bharat / state

अयोध्या में श्रीप्रकाश पटेरिया का मनाया गया जन्मदिन, कवियों ने किया काव्य पाठ - अयोध्या महाकवि श्रीप्रकाश पटेरिया

अयोध्या में वरिष्ठ महाकवि श्रीप्रकाश पटेरिया के 63वें जन्मदिन पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ. आयोजन में देश के कई कवियों ने भाग लिया. मंच पर देश के बड़े कवि शशिकान्त यादव भी उपस्थित रहे.

कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 8:13 PM IST

अयोध्या: अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त देश के वरिष्ठ महाकवि श्रीप्रकाश पटेरिया के 63वें जन्मदिन पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का आयोजन श्रीप्रकाश पटेरिया फैन्स क्लब अवध प्रान्त ने बिरला धर्मशाला में आयोजित किया. सम्मेलन में पूरे देश से सौ से ज्यादा कवियों ने काव्य पाठ किया.

मनाया गया जन्मदिन

यह भी पढ़ें: 5 अप्रैल से दिल्ली में आयोजित होगा तीन दिवसीय अयोध्या पर्व


कवियों ने किया काव्य पाठ

कार्यक्रम की अध्यक्षता अयोध्या के आशु कवि अशोक टाटम्बरी ने की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नाका हनुमान घढी के महंत रामदास महाराज मौजूद रहे. मंच पर देश के बड़े कवि शशिकान्त यादव भी उपस्थित रहे.

इनकी कविताएं रहीं मनमोहक

कार्यक्रम में कुछ कवियों की कविताएं लोगों को खूब पसंद आईं. इनमें महेश डाग्रा राजस्थान की 'तोड़ा जिसने था राम मंदिर हमारा', शुभम पांडेय की 'उसे अब भुलाया नहीं जा सका', मनीश भट्ट की 'हम कितने स्मार्ट हो गये', अभिषेक मिश्रा हेमू की 'पावन सत्य सनातन का' का श्रोताओं ने भरपूर आनंद उठाया.

दूसरा भाग जल्द होगा आयोजित

कार्यक्रम का दूसरा भाग जल्द ही आयोजित किया जाएगा. राम की पैड़ी पर देश के बड़े कवि काव्य पाठ करेंगे. इनमें प्रमुख रूप से शिव कुमार अर्चन, वेदव्रत वाजपेई, अखिलेश द्विवेदी, गजेन्द्र सोलंकी, अर्जुन सिसोदिया, डॉ. रुचि चतुर्वेदी और अमित शुक्ला उपस्तिथ रहेंगे. कार्यक्रम के मुख्य संयोजक शैलेंद्र पांडेय मासूम, करणी सेना की प्रदेश अध्यक्ष श्वेता राज सिंह एडवोकेट और राम बाबू रहे.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.