ETV Bharat / state

अयोध्या दीपोत्सव: राम की पैड़ी का भव्य होगा नाजरा, 5500 वॉलिंटियर्स जलाएंगे तेल के दीये - अयोध्या में भव्य दिवाली मनेगी

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर योगी सरकार जिले को एक अनोखा सौंदर्य देने की पहल कर रही है. वहीं इस दीपोत्सव को लेकर की गई तैयारी में अवध विश्वविद्यालय की ओर से 5500 वॉलिंटियर्स लगाए जा रहे हैं.

अनोखा होगा दीपोत्सव का नजारा.
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 10:54 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 2:03 PM IST

अयोध्या: राम की पैड़ी पर होने वाले दीपोत्सव को योगी सरकारी यूनिक एजेंट के रूप में देख रही है. राम नगरी के मुहाने पर स्थित इस स्थल को भव्य बनाया जा रहा है. छोटी दीपावली 26 अक्टूबर को राम की पैड़ी के सभी 12 घाट और मां सरयू के तट पर होने वाली आरती आकर्षण का केंद्र बनेगी.

अनोखा होगा दीपोत्सव का नजारा.
बता दें कि राम की पैड़ी लंबे समय से विकास की बाट जोह रही थी. योगी सरकार ने अब इसे भव्यता देकर अयोध्या नगरी को एक अनोखा सौंदर्य देने की पहल की है. इस स्थल पर सभी 12 घाटों के अलग-अलग नाम हैं, जिन पर दीपोत्सव के दिन रखे जाने वाले दीपों की संख्या निर्धारित की गई है.राम की पैड़ी पर मिट्टी के दीये जलाने के लिए अवध विश्वविद्यालय की ओर से 5,500 वॉलिंटियर्स लगाए जा रहे हैं. राम की पैड़ी के सभी 12 घाटों पर दिए लगाने का लेआउट तैयार कर लिया गया है. इन घाटों पर दिये लगाने की संख्या भी निर्धारित कर दी गई है.
  • लक्ष्मण घाट- 5,500
  • वैदेही घाट- 30,000
  • श्रीराम घाट- 50,000
  • दशरथ घाट- 25,000
  • भरत घाट-25,000
  • शत्रुघ्न घाट- 50,000
  • उमा/नागेश्वर/ मांडवी घाट- 50,000
  • श्रुति कीर्ति घाट- 40,000
  • कैकेई घाट- 25,000
  • कौशल्या घाट- 60,000
  • सुमित्रा घाट- 25,000
  • उर्मिला घाट- 30,000

डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के मुख्य कुल अनुशासन प्रोफेसर आर. एन राय ने बताया कि दीपोत्सव के कार्यक्रम में विश्वविद्यालय और महाविद्यालय से कुल 5,500 वॉलिंटियर्स को दीपोत्सव की जिम्मेदारी दी गई है. कार्यक्रम को समुचित रूप से क्रियान्वित करने के लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है.

अयोध्या: राम की पैड़ी पर होने वाले दीपोत्सव को योगी सरकारी यूनिक एजेंट के रूप में देख रही है. राम नगरी के मुहाने पर स्थित इस स्थल को भव्य बनाया जा रहा है. छोटी दीपावली 26 अक्टूबर को राम की पैड़ी के सभी 12 घाट और मां सरयू के तट पर होने वाली आरती आकर्षण का केंद्र बनेगी.

अनोखा होगा दीपोत्सव का नजारा.
बता दें कि राम की पैड़ी लंबे समय से विकास की बाट जोह रही थी. योगी सरकार ने अब इसे भव्यता देकर अयोध्या नगरी को एक अनोखा सौंदर्य देने की पहल की है. इस स्थल पर सभी 12 घाटों के अलग-अलग नाम हैं, जिन पर दीपोत्सव के दिन रखे जाने वाले दीपों की संख्या निर्धारित की गई है.राम की पैड़ी पर मिट्टी के दीये जलाने के लिए अवध विश्वविद्यालय की ओर से 5,500 वॉलिंटियर्स लगाए जा रहे हैं. राम की पैड़ी के सभी 12 घाटों पर दिए लगाने का लेआउट तैयार कर लिया गया है. इन घाटों पर दिये लगाने की संख्या भी निर्धारित कर दी गई है.
  • लक्ष्मण घाट- 5,500
  • वैदेही घाट- 30,000
  • श्रीराम घाट- 50,000
  • दशरथ घाट- 25,000
  • भरत घाट-25,000
  • शत्रुघ्न घाट- 50,000
  • उमा/नागेश्वर/ मांडवी घाट- 50,000
  • श्रुति कीर्ति घाट- 40,000
  • कैकेई घाट- 25,000
  • कौशल्या घाट- 60,000
  • सुमित्रा घाट- 25,000
  • उर्मिला घाट- 30,000

डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के मुख्य कुल अनुशासन प्रोफेसर आर. एन राय ने बताया कि दीपोत्सव के कार्यक्रम में विश्वविद्यालय और महाविद्यालय से कुल 5,500 वॉलिंटियर्स को दीपोत्सव की जिम्मेदारी दी गई है. कार्यक्रम को समुचित रूप से क्रियान्वित करने के लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है.

Intro:अयोध्या: राम की पैड़ी पर होने वाले दीपोत्सव को योगी सरकारी यूनिक एजेंट के रूप में देख रही है. राम नगरी के मुहाने पर स्थित इस स्थल को भव्य बनाया जा रहा है. छोटी दीपावली या नहीं 26 अक्टूबर को राम की पैड़ी के सभी 12 घाट और मां सरयू के तट पर होने वाली आरती आकर्षण का केंद्र बनेगी.


Body:आपको बता दें कि राम की पैड़ी लंबे समय से विकास की बाट जो रही थी योगी सरकार ने अब इसे भव्यता देकर अयोध्या नगरी को एक अनोखा सौंदर्य देने की पहल की है. इस स्थल पर सभी 12 घाटों के अलग-अलग नाम है जिन पर दीपोत्सव के दिन रखे जाने वाले दीपो की संख्या निर्धारित की गई है.

राम की पैड़ी पर मिट्टी के दीए जलाने के लिए अवध विश्वविद्यालय की ओर से 5500 वॉलिंटियर्स लगाए जा रहे हैं. राम की पैड़ी के सभी 12 घाटों पर दिए लगाने का लेआउट तैयार कर लिया गया है. इन घाटों पर दिए लगाने की संख्या भी निर्धारित कर दी गई है.

1-लक्ष्मण घाट- 5500
2- वैदेही घाट- 30000
3- श्री राम घाट- 50000
4-दशरथ घाट- 25000
5- भरत घाट-25000
6- शत्रुघ्न घाट- 50000
7- उमा/नागेश्वर/ मांडवी घाट- 50000
8- श्रुति कीर्ति घाट- 40000
9- कैकेई घाट- 25000
10- कौशल्या घाट- 60000
11- सुमित्रा घाट- 25000
12- उर्मिला घाट- 30000




Conclusion:डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की मुख्य कुल अनुशासन प्रोफेसर आर्यन राय ने बताया कि दीपोत्सव के कार्यक्रम में विश्वविद्यालय और महाविद्यालय से कुल 5500 वॉलिंटियर्स को दीपोत्सव की जिम्मेदारी दी गई है. कार्यक्रम को समुचित रूप से क्रियान्वित करने के लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है.

बाइट- आर. एन. राय, मुख्य अनुशासक, डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय
Last Updated : Oct 16, 2019, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.