अयोध्या: राम की पैड़ी पर होने वाले दीपोत्सव को योगी सरकारी यूनिक एजेंट के रूप में देख रही है. राम नगरी के मुहाने पर स्थित इस स्थल को भव्य बनाया जा रहा है. छोटी दीपावली 26 अक्टूबर को राम की पैड़ी के सभी 12 घाट और मां सरयू के तट पर होने वाली आरती आकर्षण का केंद्र बनेगी.
- लक्ष्मण घाट- 5,500
- वैदेही घाट- 30,000
- श्रीराम घाट- 50,000
- दशरथ घाट- 25,000
- भरत घाट-25,000
- शत्रुघ्न घाट- 50,000
- उमा/नागेश्वर/ मांडवी घाट- 50,000
- श्रुति कीर्ति घाट- 40,000
- कैकेई घाट- 25,000
- कौशल्या घाट- 60,000
- सुमित्रा घाट- 25,000
- उर्मिला घाट- 30,000
डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के मुख्य कुल अनुशासन प्रोफेसर आर. एन राय ने बताया कि दीपोत्सव के कार्यक्रम में विश्वविद्यालय और महाविद्यालय से कुल 5,500 वॉलिंटियर्स को दीपोत्सव की जिम्मेदारी दी गई है. कार्यक्रम को समुचित रूप से क्रियान्वित करने के लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है.