ETV Bharat / state

अयोध्या के मेडिकल कॉलेज में लगाये गए 4 ऑक्सीजन जनरेटर

अयोध्या में कोरोना के मामलों के बीच लोगों को राहत भरी खबर मिली है. अयोध्या में 4 ऑक्सीजन जनरेटर लगाए गए हैं. जिससे अब कोरोना के मरीजों को राहत मिलेगी.

author img

By

Published : Apr 29, 2021, 3:04 AM IST

अयोध्या वालों के लिए राहत की खबर
अयोध्या वालों के लिए राहत की खबर

अयोध्या: जिले में लंबे इंतजार के बाद अयोध्या जिले के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अयोध्या में चार अक्सीजन जनरेटर इंस्टॉल कर दिए गए हैं. डीएम अनुज कुमार झा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन चारों जनरेटरों से कुल 30 बेड पर नियमित रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई हो सकेगी. खास बात यह है की ये जनरेटर प्राकृतिक रूप से हवा में मौजूद ऑक्सीजन को इकट्ठा कर पाइप लाइन के जरिए मरीज तक पहुंचाएंगे. इसके लिए अलग से ऑक्सीजन मंगाने की या ऑक्सीजन बनाने की यूनिट लगाने की जरूरत नहीं है. शुरुआती दौर में अयोध्या में भी ऑक्सीजन की कमी के चलते काफी संख्या में मरीजों की मौत हुई थी. जिसके बाद अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह, अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट सहित कई अन्य संस्थाओं ने जिला प्रशासन को आर्थिक सहयोग देकर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग की थी.

यह भी पढे़ं: अयोध्या में घटा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में ठीक हुए 356 मरीज

ये है संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

बीते 15 दिनों में जिले में तेजी से बढ़ी कोरोना संक्रमितों की तादाद में कुछ कमी देखने को मिली है. मंगलवार की शाम आई रिपोर्ट में जहां 255 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं अब तक सर्वाधिक 356 मरीज 24 घंटे में ठीक भी हुए हैं. वर्तमान में जिले में कुल एक्टिव मरीजों की तादाद 2,244 है. बीते कुछ दिनों में लगातार तेजी से बढ़ रही मरीजों की तादाद के चलते ये आंकड़े काफी बढ़ गए थे, लेकिन अब संक्रमित होने वाले मरीजों की जगह ठीक होने वाले मरीजों की तादाद ज्यादा हो गई है, जो राहत भरी बात है.

अयोध्या: जिले में लंबे इंतजार के बाद अयोध्या जिले के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अयोध्या में चार अक्सीजन जनरेटर इंस्टॉल कर दिए गए हैं. डीएम अनुज कुमार झा द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन चारों जनरेटरों से कुल 30 बेड पर नियमित रूप से ऑक्सीजन की सप्लाई हो सकेगी. खास बात यह है की ये जनरेटर प्राकृतिक रूप से हवा में मौजूद ऑक्सीजन को इकट्ठा कर पाइप लाइन के जरिए मरीज तक पहुंचाएंगे. इसके लिए अलग से ऑक्सीजन मंगाने की या ऑक्सीजन बनाने की यूनिट लगाने की जरूरत नहीं है. शुरुआती दौर में अयोध्या में भी ऑक्सीजन की कमी के चलते काफी संख्या में मरीजों की मौत हुई थी. जिसके बाद अयोध्या के सांसद लल्लू सिंह, अयोध्या के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट सहित कई अन्य संस्थाओं ने जिला प्रशासन को आर्थिक सहयोग देकर ऑक्सीजन प्लांट लगाने की मांग की थी.

यह भी पढे़ं: अयोध्या में घटा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में ठीक हुए 356 मरीज

ये है संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

बीते 15 दिनों में जिले में तेजी से बढ़ी कोरोना संक्रमितों की तादाद में कुछ कमी देखने को मिली है. मंगलवार की शाम आई रिपोर्ट में जहां 255 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं अब तक सर्वाधिक 356 मरीज 24 घंटे में ठीक भी हुए हैं. वर्तमान में जिले में कुल एक्टिव मरीजों की तादाद 2,244 है. बीते कुछ दिनों में लगातार तेजी से बढ़ रही मरीजों की तादाद के चलते ये आंकड़े काफी बढ़ गए थे, लेकिन अब संक्रमित होने वाले मरीजों की जगह ठीक होने वाले मरीजों की तादाद ज्यादा हो गई है, जो राहत भरी बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.