ETV Bharat / state

रामलला के स्वागत में सजी अयोध्या: दीपोत्सव में जुटेंगे 24 राज्यों के 2500 कलाकार, 21 लाख दीयों को बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

अयोध्या में दीपोत्सव (Deepotsav in Ayodhya) आज से शुरू होगा. यह प्रोग्राम तीन दिनों तक चलेगा.

Etv Bharat
Etv Bharat Deepotsav in Ayodhya 2500 artists present glimpse of Indian folk culture अयोध्या में दीपोत्सव Deepotsav in Ayodhya
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 9, 2023, 7:53 AM IST

Updated : Nov 9, 2023, 4:21 PM IST

अयोध्या: अयोध्या में दीपोत्सव (Deepotsav in Ayodhya) तीन दिनों तक चलेगा. इसकी शुरुआत आज होगी. पूरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है. अयोध्या के दीपोत्सव में भारत के लोक संस्कृति की झलक भी देखने के मिलेगी. इस बार दीपोत्सव में 24 राज्यों के करीब 2500 कलाकार शामिल होंगे. यह सभी अपनी संस्कृति का नजारा पेश करेंगे. केरल का कथकली, गुजरात का गरबा, राजस्थान का कालबेलिया नृत्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा. 9 नवंबर से 11 नवंबर तक भरत कुंड, बिड़ला धर्मशाला, गुप्तार घाट, रामघाट और रामकथा पार्क में विभिन्न प्रोग्राम होंगे.

प्रोग्राम तीन दिनों तक चलेगा
प्रोग्राम तीन दिनों तक चलेगा

राम-हनुमान सेना की झांकी: अवध में ब्रज के कलाकार भगवान राम-कृष्ण की धरती की संस्कृति, शैली और भाषा और से श्रोताओं को लुभाने की कोशिश करेंगे. अयोध्या में दीपोत्सव में भारत के कई प्रांतों की भाषा, शैली, बोली और संस्कृति का भी अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. अयोध्या की 12 रामलीलाओं के कलाकारों को विशेष मंच मिलेगा. वहीं सोनभद्र का आदिवासी नृत्य भी लोगों को पंसद आएगा. आजमगढ़ के मुन्ना लाल और उनका दल धोबिया नृत्य, मथुरा के राजेश शर्मा और टीम मयूर नृत्य से लोगों का मन मोहने के लिए तैयार है. झांसी का राई नृत्य और राम-हनुमान सेना की झांकी भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगी.

राजस्थान का कालबेलिया नृत्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा
राजस्थान का कालबेलिया नृत्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा

लोक संस्कृति की झलक दिखेगी: मनदीप रूफ नृत्य केरल के कथकली नृत्य से कुंजीरमन और सिक्किम के सिंधी छम नृत्य से शरद चंद्र सिंह लोगों को चकित करेंगे. जम्मू कश्मीर के मनदीप रूफ नृत्य पेश करेंगे. छत्तीसगढ़ का गैंडी नृत्य, ओडिशा का दाल खाई, गुजरात का गरबा, कर्नाटक का ढोलू कुनीथा, राजस्थान के कालबेलिया नृत्य से आर्टिस्ट भगवान श्रारीम के चरणों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.

अयोध्या में दीपोत्सव की धूम
अयोध्या में दीपोत्सव की धूम

चार देशों की रामलीला का आयोजन: दीपोत्सव में चार देशों की रामलीला होगी. अयोध्या में रूस, श्रीलंका, नेपाल और सिंगापुर के रामलीला कलाकार अवध की धरती पर रामकथा स्टेज पर पेश करेंगे. विदेशी रामलीला की शुरुआत अयोध्या के रामकथा पार्क में गुरुवार रात 8 बजे होगी. वहीं साकेत महाविद्यालय में रामकथा पर आधारित झांकियां भी सजायी जाएंगी. इसका रिहर्सल 10 नवंबर को होना है.

दीपोत्सव में 24 राज्यों के करीब 2500 कलाकार शामिल होंगे
दीपोत्सव में 24 राज्यों के करीब 2500 कलाकार शामिल होंगे

घर बैठे कर पाएंगे दीपदान: कई लोग चाहते हैं कि वह अयोध्या में दीपोत्सव में खुद शामिल हों और यहां दीपदान कर सकें. लेकिन कई कारणों से वह लोग इस महत्वपर्ण प्रोग्राम में शामिल नहीं हो पाते. ऐसे लोगों के लिए यूपी पर्यटन विभाग ने होली अयोध्या नाम का ऐप (Holy Ayodhya App) लांच किया है. इस ऐप के जरिए लोग देश-विदेश के किसी भी हिस्से से दीपक बुक कर सकेंगे और अयोध्या में दीपोत्सव का हिस्सा बन सकेंगे.

अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान 21 लाख दीयों को बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान 21 लाख दीयों को बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

अयोध्या का दीपोत्सव होगा बेहद भव्य: प्रदेश सरकार ने इस बार भी अयोध्या के दीपोत्सव को भव्य बनाने की कोशिश की है. इस बार करीब 21 लाख दिये जलाकर यूपी पर्यटन विभाग वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहता है. इसे लेकर पर्यटन विभाग और अयोध्या जिला प्रशासन ने कई इंतजाम किये हैं.

रामलला के स्वागत में सजायी गयी अयोध्या
रामलला के स्वागत में सजायी गयी अयोध्या

होली अयोध्या नाम से मोबाइल ऐप बनाया: यूपी पर्यटन विभाग प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने कहा कि होली अयोध्या नाम से मोबाइल ऐप बनाया गया है. इसके माध्यम से लोग आसानी से घर बैठे अयोध्या के दीपदान में शामिल हो पाएंगे. यह मोबाइल ऐप प्ले स्टोर, एंड्रायड और एप्पल प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराया गया है. इस ऐप को कोई भी डाउनलोड कर सकता है. इसके माध्यम से उपयोगकर्ता एक या उससे अधिक दिये अपने नाम से बुक करा सकते हैं.

11 नवंबर तक भरत कुंड, बिड़ला धर्मशाला, गुप्तार घाट, रामघाट और रामकथा पार्क में प्रोग्राम होंगे

खास बात यह कि अयोध्या में दीपोत्सव के बाद पर्यटन विभाग दीपदान बुक करने वाले व्यक्ति के पते पर यह दिया, सरयू का जल और प्रसाद भेजेगा. इस ऐप के जरिए सहायता राशि देकर कोई भी अयोध्या में दिये जलवा सकता है. इस ऐप पर आने वाले आवेदन को जिला प्रशासन प्रबंधित कर रहा है. जिला प्रशासन ने कहा कि देश ही नहीं, विदेशों में रह रहे लोग भी इस दीपोत्सव का हिस्सा बनना चाहते हैं. ऐसे लोगों को होली अयोध्या ऐप से काफी सुविधा होगी.

ये भी पढ़ें- अयोध्या में बनेगा कमल के फूल की आकृति वाला मेगा फाउंटेन पार्क

अयोध्या: अयोध्या में दीपोत्सव (Deepotsav in Ayodhya) तीन दिनों तक चलेगा. इसकी शुरुआत आज होगी. पूरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया गया है. अयोध्या के दीपोत्सव में भारत के लोक संस्कृति की झलक भी देखने के मिलेगी. इस बार दीपोत्सव में 24 राज्यों के करीब 2500 कलाकार शामिल होंगे. यह सभी अपनी संस्कृति का नजारा पेश करेंगे. केरल का कथकली, गुजरात का गरबा, राजस्थान का कालबेलिया नृत्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा. 9 नवंबर से 11 नवंबर तक भरत कुंड, बिड़ला धर्मशाला, गुप्तार घाट, रामघाट और रामकथा पार्क में विभिन्न प्रोग्राम होंगे.

प्रोग्राम तीन दिनों तक चलेगा
प्रोग्राम तीन दिनों तक चलेगा

राम-हनुमान सेना की झांकी: अवध में ब्रज के कलाकार भगवान राम-कृष्ण की धरती की संस्कृति, शैली और भाषा और से श्रोताओं को लुभाने की कोशिश करेंगे. अयोध्या में दीपोत्सव में भारत के कई प्रांतों की भाषा, शैली, बोली और संस्कृति का भी अद्भुत संगम देखने को मिलेगा. अयोध्या की 12 रामलीलाओं के कलाकारों को विशेष मंच मिलेगा. वहीं सोनभद्र का आदिवासी नृत्य भी लोगों को पंसद आएगा. आजमगढ़ के मुन्ना लाल और उनका दल धोबिया नृत्य, मथुरा के राजेश शर्मा और टीम मयूर नृत्य से लोगों का मन मोहने के लिए तैयार है. झांसी का राई नृत्य और राम-हनुमान सेना की झांकी भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगी.

राजस्थान का कालबेलिया नृत्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा
राजस्थान का कालबेलिया नृत्य लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा

लोक संस्कृति की झलक दिखेगी: मनदीप रूफ नृत्य केरल के कथकली नृत्य से कुंजीरमन और सिक्किम के सिंधी छम नृत्य से शरद चंद्र सिंह लोगों को चकित करेंगे. जम्मू कश्मीर के मनदीप रूफ नृत्य पेश करेंगे. छत्तीसगढ़ का गैंडी नृत्य, ओडिशा का दाल खाई, गुजरात का गरबा, कर्नाटक का ढोलू कुनीथा, राजस्थान के कालबेलिया नृत्य से आर्टिस्ट भगवान श्रारीम के चरणों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे.

अयोध्या में दीपोत्सव की धूम
अयोध्या में दीपोत्सव की धूम

चार देशों की रामलीला का आयोजन: दीपोत्सव में चार देशों की रामलीला होगी. अयोध्या में रूस, श्रीलंका, नेपाल और सिंगापुर के रामलीला कलाकार अवध की धरती पर रामकथा स्टेज पर पेश करेंगे. विदेशी रामलीला की शुरुआत अयोध्या के रामकथा पार्क में गुरुवार रात 8 बजे होगी. वहीं साकेत महाविद्यालय में रामकथा पर आधारित झांकियां भी सजायी जाएंगी. इसका रिहर्सल 10 नवंबर को होना है.

दीपोत्सव में 24 राज्यों के करीब 2500 कलाकार शामिल होंगे
दीपोत्सव में 24 राज्यों के करीब 2500 कलाकार शामिल होंगे

घर बैठे कर पाएंगे दीपदान: कई लोग चाहते हैं कि वह अयोध्या में दीपोत्सव में खुद शामिल हों और यहां दीपदान कर सकें. लेकिन कई कारणों से वह लोग इस महत्वपर्ण प्रोग्राम में शामिल नहीं हो पाते. ऐसे लोगों के लिए यूपी पर्यटन विभाग ने होली अयोध्या नाम का ऐप (Holy Ayodhya App) लांच किया है. इस ऐप के जरिए लोग देश-विदेश के किसी भी हिस्से से दीपक बुक कर सकेंगे और अयोध्या में दीपोत्सव का हिस्सा बन सकेंगे.

अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान 21 लाख दीयों को बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान 21 लाख दीयों को बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

अयोध्या का दीपोत्सव होगा बेहद भव्य: प्रदेश सरकार ने इस बार भी अयोध्या के दीपोत्सव को भव्य बनाने की कोशिश की है. इस बार करीब 21 लाख दिये जलाकर यूपी पर्यटन विभाग वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना चाहता है. इसे लेकर पर्यटन विभाग और अयोध्या जिला प्रशासन ने कई इंतजाम किये हैं.

रामलला के स्वागत में सजायी गयी अयोध्या
रामलला के स्वागत में सजायी गयी अयोध्या

होली अयोध्या नाम से मोबाइल ऐप बनाया: यूपी पर्यटन विभाग प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने कहा कि होली अयोध्या नाम से मोबाइल ऐप बनाया गया है. इसके माध्यम से लोग आसानी से घर बैठे अयोध्या के दीपदान में शामिल हो पाएंगे. यह मोबाइल ऐप प्ले स्टोर, एंड्रायड और एप्पल प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराया गया है. इस ऐप को कोई भी डाउनलोड कर सकता है. इसके माध्यम से उपयोगकर्ता एक या उससे अधिक दिये अपने नाम से बुक करा सकते हैं.

11 नवंबर तक भरत कुंड, बिड़ला धर्मशाला, गुप्तार घाट, रामघाट और रामकथा पार्क में प्रोग्राम होंगे

खास बात यह कि अयोध्या में दीपोत्सव के बाद पर्यटन विभाग दीपदान बुक करने वाले व्यक्ति के पते पर यह दिया, सरयू का जल और प्रसाद भेजेगा. इस ऐप के जरिए सहायता राशि देकर कोई भी अयोध्या में दिये जलवा सकता है. इस ऐप पर आने वाले आवेदन को जिला प्रशासन प्रबंधित कर रहा है. जिला प्रशासन ने कहा कि देश ही नहीं, विदेशों में रह रहे लोग भी इस दीपोत्सव का हिस्सा बनना चाहते हैं. ऐसे लोगों को होली अयोध्या ऐप से काफी सुविधा होगी.

ये भी पढ़ें- अयोध्या में बनेगा कमल के फूल की आकृति वाला मेगा फाउंटेन पार्क

Last Updated : Nov 9, 2023, 4:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.