अयोध्या: गोसाईगंज थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में प्रधानी के चुनाव में प्रधान पद के प्रत्याशी द्वारा होली की पार्टी में बांटी गई शराब से हुई मौतों के बाद हड़कंप मचा हुआ है. घटना के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर जिले भर में ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के कारोबार से जुड़े 22 लोगों को गिरफ्तार किया. करीब 600 लीटर अवैध शराब और लहन भी बरामद किया गया.
यह भी पढ़ें: अयोध्या में जहरीली शराब पीने से 2 की मौत, 3 की हालत गंभीर
घटना का मुख्य आरोपी फरार
इस घटना का मुख्य आरोपी प्रधान पद का प्रत्याशी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है, जबकि जहरीली शराब पीकर बीमार होने वाले लोगों में से एक और शख्स की हालत गंभीर होने के कारण उसे अंबेडकर नगर से लखनऊ रेफर कर दिया गया है. इस घटना में जहां दो लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 5 लोगों की हालत गंभीर है. इसमें से तीन की हालत चिंताजनक बताई जा रही है.
प्रत्याशी ने होली पर की थी पार्टी
प्रधान पद के प्रत्याशी राजनाथ वर्मा ने होली के मौके पर गांव के लोगों को मछली और शराब की दावत दी थी. अलग-अलग टोलियों में पहुंचे लोगों ने शराब पी. इनमें अंबेडकर नगर से मंगाई गई ब्लू लाइन ब्रांड की शराब पीने वालों की हालत बिगड़ गई और इनमें से दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, पांच की हालत गंभीर है.
जांच में नकली पाई गई शराब
जिस शराब को पीकर लोगों की मौत हुई और लोग बीमार हुए, वह ब्लू लाइन ब्रांड की शराब है. यह शराब अंबेडकर नगर में सबसे ज्यादा बेची जाती है. यह शराब गाजीपुर की एक डिस्टलरी में बनाई जाती है. मौके पर मिली खाली बोतलों में चिपके बारकोड का जब मिलान कराया गया तो शराब नकली निकली. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अंबेडकर नगर के उस ठेके की भी जांच की है, जहां से शराब खरीदे जाने की बात सामने आई है.
पुलिस कर रही गिरफ्तारियां
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में हुई इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है. बीते 48 घंटे के अंदर पुलिस ने 22 लोगों को गिरफ्तार किया है. 600 लीटर अवैध शराब और लहन भी बरामद किया है. अवैध शराब के इस कारोबार को लेकर पुलिस और आबकारी विभाग सक्रिय होता तो शायद दो लोगों की जान न जाती और 5 लोग जिंदगी और मौत की जंग न लड़ रहे होते. फिलहाल पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती आरोपी की गिरफ्तारी है. इसके बाद ही पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठ पाएगा.