अयोध्या: यहां का सौहार्द प्रेम और भगवान राम के प्रति आस्था के पुजारियों की भक्ति सजीव चित्रण प्रस्तुत करती है. जो दृश्य 14 कोसी परिक्रमा के दौरान अयोध्या में देखने को मिलता है. मंगलवार यानी 5 नवंबर की सुबह 6 बजे से परिक्रमा शुरू हो गई है. अयोध्या नगरी पूरे राम भक्तों से भरी पड़ी नजर आ रही है. परिक्रमार्थियों की भीड़ लगातार राम नगरी में बढ़ती जा रही है. सहादतगंज हनुमानगढ़ी से श्रद्धालु परिक्रमा मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं. वहीं प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए है.
अयोध्या शहर के अधिकतर क्षेत्रों में श्रद्धालुओं का जत्था बड़ी संख्या में नजर आ रहा है. परिक्रमा मार्ग पर श्रद्धालु परिक्रमा किसी भी स्थल से शुरू करके वहां पूरी करते हैं. अधिकतर श्रद्धालु राम की पैड़ी पर स्नान करने के बाद परिक्रमा शुरू करते हैं. इसके साथ ही नाका हनुमानगढ़ी सहादतगंज, हनुमानगढ़ी समेत परिक्रमा रोड पर स्थित समस्त धार्मिक स्थलों से श्रद्धालु परिक्रमा की शुरुआत करते हैं.
इसे भी पढ़ें:- अयोध्या: 14 कोसी परिक्रमा करने उमड़े लाखों श्रद्धालु, राम के जयकारों से गूंजी अयोध्या
कार्तिक मास में तुलसी के पेड़ की पूजा और आंवले के बीच की सेवा विशेष फलदाई मानी जाती है. इस महीने में भगवान विष्णु की आराधना का विशेष महत्व है. इसी मान्यता के चलते लाखों की संख्या में भक्त अयोध्या पहुंचते हैं और नंगे पांव अयोध्या नगरी की परिक्रमा करते हैं.