ETV Bharat / state

अयोध्या के 107 पौराणिक कुंडों की होगी सफाई, 2 करोड़ आएगा खर्च - अयोध्या के 107 पौराणिक कुंडों की होगी सफाई

राम नगरी अयोध्या के चतुर्मुखी विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है. अब अयोध्या के 107 पौराणिक कुंडों की सफाई की जाएगी. इस पर लगभग 2 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है.

प्रशासन की देख रेख के अभाव में खराब पड़े पौराणिक कुंड.
प्रशासन की देख रेख के अभाव में खराब पड़े पौराणिक कुंड.
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 10:19 PM IST

अयोध्या: अयोध्या के 107 पैराणिक कुंडों की 2 करोड़ रुपये से वैदिक रीति से सफाई की जाएगी. सीएफएम एनजीओ की मदद से कुंडों के पानी को रिचार्ज किया जाएगा.

जानकारी देते नगर आयुक्त.

नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि वैदिक रीति से अर्क के माध्यम से कुंडों के खराब से खराब पानी को साफ किया जाएगा. इस प्राकृतिक वैदिक पद्धति से कुंडों के जल की सफाई करने से उनका वाटर लेबल भी रिचार्ज हो रहा है.

उन्होंने कहा कि मृत प्राय कुंडों के पानी का ट्रीटमेंट किया जाएगा. अयोध्या में मनु, नल, नील, गणेश, उर्वशी, धनयक्ष आदि कई कुंड हैं. देखरेख के अभाव में कई कुंड अपना अस्तित्व खोते जा रहे हैं. कई सूख गए हैं तो कब्जे के शिकार हो गए हैं.

प्रशासन की देख रेख के अभाव में खराब पड़े पौराणिक कुंड.
प्रशासन की देख रेख के अभाव में खराब पड़े पौराणिक कुंड.

नगर निगम ने 107 कुंडों को चिह्नित कर इनकी सफाई के लिए पर्यटन विभाग से सहयोग मांगा है. अब 2 करोड़ रुपये के बजट से कुंडों, तालाबों के पानी की सफाई की जाएगी. बता दें कि सीएम योगी ने अयोध्या की 84 कोसी सीमा के सभी तीर्थों के विकास के निर्देश दिए हैं. नगर निगम की पहल उसी का हिस्सा मानी जा रही है.

अयोध्या: अयोध्या के 107 पैराणिक कुंडों की 2 करोड़ रुपये से वैदिक रीति से सफाई की जाएगी. सीएफएम एनजीओ की मदद से कुंडों के पानी को रिचार्ज किया जाएगा.

जानकारी देते नगर आयुक्त.

नगर आयुक्त विशाल सिंह ने बताया कि वैदिक रीति से अर्क के माध्यम से कुंडों के खराब से खराब पानी को साफ किया जाएगा. इस प्राकृतिक वैदिक पद्धति से कुंडों के जल की सफाई करने से उनका वाटर लेबल भी रिचार्ज हो रहा है.

उन्होंने कहा कि मृत प्राय कुंडों के पानी का ट्रीटमेंट किया जाएगा. अयोध्या में मनु, नल, नील, गणेश, उर्वशी, धनयक्ष आदि कई कुंड हैं. देखरेख के अभाव में कई कुंड अपना अस्तित्व खोते जा रहे हैं. कई सूख गए हैं तो कब्जे के शिकार हो गए हैं.

प्रशासन की देख रेख के अभाव में खराब पड़े पौराणिक कुंड.
प्रशासन की देख रेख के अभाव में खराब पड़े पौराणिक कुंड.

नगर निगम ने 107 कुंडों को चिह्नित कर इनकी सफाई के लिए पर्यटन विभाग से सहयोग मांगा है. अब 2 करोड़ रुपये के बजट से कुंडों, तालाबों के पानी की सफाई की जाएगी. बता दें कि सीएम योगी ने अयोध्या की 84 कोसी सीमा के सभी तीर्थों के विकास के निर्देश दिए हैं. नगर निगम की पहल उसी का हिस्सा मानी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.