ETV Bharat / state

औरैया: मामूली विवाद में युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - auraiya police

यूपी के औरैया जिले में हुए मामूली विवाद में दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इसके साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. युवक की हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है.

मामूली विवाद में युवक को मारी गोली
मामूली विवाद में युवक को मारी गोली
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 4:02 PM IST

औरैया: सदर कोतवाली क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते एक युवक को दबंगों ने गोली मार दी. दिनदहाड़े गोली चलने की सूचना से इलाके में अफरातफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

मामले की जानकारी देते सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ.

दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला विशाल चौहान मदार दरवाजा पर एक दुकान पर काम करता था. विशाल साइकिल से दुकान का सामान लेकर जा रहा था. तभी अपने साथियों के साथ सामने से आ रहे निरंजन वर्मा की बाइक में विशाल की साइकिल टच हो गई, जिसको लेकर निरंजन विशाल से गाली-गलौज करने लगा.

इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बाइक सवार निरंजन व उसके दोस्तों ने विशाल को गोली मार दी. गोली लगने से विशाल सड़क पर गिर गया. दिनदहाड़े गोली चलने की सूचना से इलाके में अफरातफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल विशाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है. वहीं विशाल की हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है.

सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गोविंद नगर निवासी विशाल चौहान सदर बाजार में एक दुकान पर काम करता था. मामूली कहासुनी में विशाल को बाइक सवार युवकों ने अवैध असलहे से पेट में गोली मार दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है.

औरैया: सदर कोतवाली क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते एक युवक को दबंगों ने गोली मार दी. दिनदहाड़े गोली चलने की सूचना से इलाके में अफरातफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

मामले की जानकारी देते सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ.

दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला विशाल चौहान मदार दरवाजा पर एक दुकान पर काम करता था. विशाल साइकिल से दुकान का सामान लेकर जा रहा था. तभी अपने साथियों के साथ सामने से आ रहे निरंजन वर्मा की बाइक में विशाल की साइकिल टच हो गई, जिसको लेकर निरंजन विशाल से गाली-गलौज करने लगा.

इस दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बाइक सवार निरंजन व उसके दोस्तों ने विशाल को गोली मार दी. गोली लगने से विशाल सड़क पर गिर गया. दिनदहाड़े गोली चलने की सूचना से इलाके में अफरातफरी मच गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल विशाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है. वहीं विशाल की हालत गंभीर होने पर उसे कानपुर रेफर कर दिया गया है.

सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गोविंद नगर निवासी विशाल चौहान सदर बाजार में एक दुकान पर काम करता था. मामूली कहासुनी में विशाल को बाइक सवार युवकों ने अवैध असलहे से पेट में गोली मार दी. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.