ETV Bharat / state

दहेज की बलि चढ़ी विवाहिता, अस्थियां लेकर जांच में जुटी पुलिस

यूपी के औरैया में दहेज के लिए महिला की हत्या कर दी गई. महिला के परिजनों का आरोप है मामला दबाने के लिए ससुराल वालों ने शव को आनन-फानन में जला दिया. अंतिम संस्कार किये हुए शव के पास से सबूत लेकर पुलिस जांच कर रही है.

औरैया में दहेज के लिए महिला की हत्या.
औरैया में दहेज के लिए महिला की हत्या.
author img

By

Published : Jun 30, 2021, 4:13 PM IST

औरैयाः जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में एक महिला और दहेज की बलि चढ़ गई. ससुराल वालों ने महिला की हत्या कर मामले को दबाने के लिए शव जला दिया. सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. इसके बाद पुलिस शव की अस्थियों को एकत्रित कर जांच शुरू कर दी है. वारदात के बाद मृतका के ससुरालीजन मौके से फरार हो गए हैं.

एसपी अपर्णा गौतम.

4 साल पहले हुई थी शादी
कानपुर देहात के अकबरपुर से दिनेश शर्मा ने कोतवाली में पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी बहन संगीता की शादी 4 साल पहले औरैया के चपटा गांव में रामकुमार के साथ की थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ही बहन का पति रामकुमार, जेठ, जेठानी, बहनोई दहेज की मांग करने लगे. रामकुमार उसकी बहन संगीता को दहेज को लेकर प्रताड़ित करता था. इस दौरान संगीता ने एक बच्चे को जन्म दिया, फिर भी प्रताड़ना जारी रहा. जिसकी जानकारी संगीता ने कई बार दी और बताया कि यह लोग उसे दहेज को लेकर परेशान करते हैं और मारपीट करते हैं. इसके बाद कई बार समझौता कराया गया. लेकिन दहेज लोभी अपनी मांग करते हुए मारपीट करना और घर से दहेज लाने को कहते रहे. इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी, लेकिन समझौता होने के बाद उसे ससुराल भेज दिया गया.

हत्या के बाद महिला का शव बगीचे में जलाया
मृतिका संगीता के भाई ने बताया कि शादी के बाद से ससुरालीजन उसकी बहन को लगातार परेशान कर रहे थे. बीती सुबह एक फोन आया और बताया आप की बहन संगीता को मारकर जला दिया गया है. इसकी जानकारी होते ही घर मे कोहराम मच गया. आनन फानन में परिवार के साथ चपटा गांव पहुंचे तो देखा बहन संगीता के घर में ताला लगा हुआ था. आसपास से जब पता किया तो बताया एक बगीचे में संगीता को जलाया गया है. जिसके बाद उसने 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर संगीता की जली हुई चिता से अस्थियां लेकर कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में तैयार हो रहे फ्रंटलाइन वर्कर, कोरोना की तीसरी लहर में देंगे सेवा



पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
एसपी अपर्णा गौतम ने अजीतमल कोतवाली में एक तहरीर प्राप्त हुई थी. जिसमें दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या कर शव का को जलाने की बात कही गयी थी. मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने अंतिम संस्कार किये हुए शव के पास से सबूत ले लिए हैं. साथ ही मायके पक्ष की तहरीर पर ससुरालीजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई है.

औरैयाः जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में एक महिला और दहेज की बलि चढ़ गई. ससुराल वालों ने महिला की हत्या कर मामले को दबाने के लिए शव जला दिया. सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. इसके बाद पुलिस शव की अस्थियों को एकत्रित कर जांच शुरू कर दी है. वारदात के बाद मृतका के ससुरालीजन मौके से फरार हो गए हैं.

एसपी अपर्णा गौतम.

4 साल पहले हुई थी शादी
कानपुर देहात के अकबरपुर से दिनेश शर्मा ने कोतवाली में पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने अपनी बहन संगीता की शादी 4 साल पहले औरैया के चपटा गांव में रामकुमार के साथ की थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ही बहन का पति रामकुमार, जेठ, जेठानी, बहनोई दहेज की मांग करने लगे. रामकुमार उसकी बहन संगीता को दहेज को लेकर प्रताड़ित करता था. इस दौरान संगीता ने एक बच्चे को जन्म दिया, फिर भी प्रताड़ना जारी रहा. जिसकी जानकारी संगीता ने कई बार दी और बताया कि यह लोग उसे दहेज को लेकर परेशान करते हैं और मारपीट करते हैं. इसके बाद कई बार समझौता कराया गया. लेकिन दहेज लोभी अपनी मांग करते हुए मारपीट करना और घर से दहेज लाने को कहते रहे. इसकी शिकायत पुलिस से की गई थी, लेकिन समझौता होने के बाद उसे ससुराल भेज दिया गया.

हत्या के बाद महिला का शव बगीचे में जलाया
मृतिका संगीता के भाई ने बताया कि शादी के बाद से ससुरालीजन उसकी बहन को लगातार परेशान कर रहे थे. बीती सुबह एक फोन आया और बताया आप की बहन संगीता को मारकर जला दिया गया है. इसकी जानकारी होते ही घर मे कोहराम मच गया. आनन फानन में परिवार के साथ चपटा गांव पहुंचे तो देखा बहन संगीता के घर में ताला लगा हुआ था. आसपास से जब पता किया तो बताया एक बगीचे में संगीता को जलाया गया है. जिसके बाद उसने 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर संगीता की जली हुई चिता से अस्थियां लेकर कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें-पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में तैयार हो रहे फ्रंटलाइन वर्कर, कोरोना की तीसरी लहर में देंगे सेवा



पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
एसपी अपर्णा गौतम ने अजीतमल कोतवाली में एक तहरीर प्राप्त हुई थी. जिसमें दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या कर शव का को जलाने की बात कही गयी थी. मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने अंतिम संस्कार किये हुए शव के पास से सबूत ले लिए हैं. साथ ही मायके पक्ष की तहरीर पर ससुरालीजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.