ETV Bharat / state

विनय शाक्य के भाई का विवादित ऑडियो वायरल, बोले- कार्यकर्ता हो कार्यकर्ता ही रहो..,छवि तो तुम्हीं ने बिगाड़ी है

बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हुए बिधूना विधायक विनय शाक्य के भाई देवेश शाक्य का बीजेपी समर्थक किसान आलोक सिंह सेंगर के साथ बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें देवेश शाक्य आलोक सिंह सेंगर के साथ नोकझोंक करते सुनाई दे रहे हैं. हालांकि ईटीवी भारत इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

देवेश शाक्य.
देवेश शाक्य.
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 12:57 PM IST

Updated : Jan 16, 2022, 2:24 PM IST

औरैया: बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हुए बिधूना विधायक विनय शाक्य के भाई का बीजेपी समर्थक किसान के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें विनय शाक्य के भाई देवेश शाक्य बीजेपी समर्थक किसान के साथ नोकझोंक करते सुनाई दे रहे हैं. ऑडियो में देवेश शाक्य किसान को बोलते सुनाई दे रहे हैं कि कार्यकर्ता हो कार्यकर्ता ही रहो...छवि तो तुम्हीं ने बिगाड़ी है.

शनिवार को वायरल हुए ऑडियो में विधायक के भाई देवेश शाक्य की आवाज बताई जा रही है. जिसमें वह कह रहे हैं. मोदी-योगी की लहर से नहीं विनय की लहर से बिधूना में भाजपा जीती थी. तुमने मेरे विषय में बदायूं से सांसद संघमित्रा मौर्य से क्यों बात की. तुम्हें किसने इजाजत दी. जिस स्तर के हो उसी पर रहो...।'

विनय शाक्य के भाई का विवादित ऑडियो वायरल.

वहीं, ऑडियो में रुरुगंज कस्बा क्षेत्र के गांव मके का पुर्वा निवासी भाजपा बूथ कार्यकर्ता आलोक सिंह सेंगर के तेवर भी नसीहत वाले रहे. वह ऑडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं कि मलाई खाई और दोबारा चाह पूरी न होते देख पाला बदल लिया. मैं साधारण सा कार्यकर्ता हूं. मुझे इस पर गर्व है. हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

वहीं, अपनी सफाई में देवेश शाक्य ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया. जिसमें उन्होंने कहा कि बिधूना के नगला मके के रहने वाले आलोक सेंगर ने नशे की हालत में उनके साथ अभद्रता की और उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने के लिए एक जातिविशेष द्वारा ये रिकॉर्डिंग वायरल किया गया है. हालांकि

इसे भी पढे़ं- UP Election 2022: भाजपा में जब लगने लगी इस्तीफों की झड़ी, तब एक फोन कॉल ने पलट दी बाजी

औरैया: बीजेपी छोड़ सपा में शामिल हुए बिधूना विधायक विनय शाक्य के भाई का बीजेपी समर्थक किसान के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें विनय शाक्य के भाई देवेश शाक्य बीजेपी समर्थक किसान के साथ नोकझोंक करते सुनाई दे रहे हैं. ऑडियो में देवेश शाक्य किसान को बोलते सुनाई दे रहे हैं कि कार्यकर्ता हो कार्यकर्ता ही रहो...छवि तो तुम्हीं ने बिगाड़ी है.

शनिवार को वायरल हुए ऑडियो में विधायक के भाई देवेश शाक्य की आवाज बताई जा रही है. जिसमें वह कह रहे हैं. मोदी-योगी की लहर से नहीं विनय की लहर से बिधूना में भाजपा जीती थी. तुमने मेरे विषय में बदायूं से सांसद संघमित्रा मौर्य से क्यों बात की. तुम्हें किसने इजाजत दी. जिस स्तर के हो उसी पर रहो...।'

विनय शाक्य के भाई का विवादित ऑडियो वायरल.

वहीं, ऑडियो में रुरुगंज कस्बा क्षेत्र के गांव मके का पुर्वा निवासी भाजपा बूथ कार्यकर्ता आलोक सिंह सेंगर के तेवर भी नसीहत वाले रहे. वह ऑडियो में कहते सुनाई दे रहे हैं कि मलाई खाई और दोबारा चाह पूरी न होते देख पाला बदल लिया. मैं साधारण सा कार्यकर्ता हूं. मुझे इस पर गर्व है. हालांकि इस ऑडियो की पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है.

वहीं, अपनी सफाई में देवेश शाक्य ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया. जिसमें उन्होंने कहा कि बिधूना के नगला मके के रहने वाले आलोक सेंगर ने नशे की हालत में उनके साथ अभद्रता की और उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल करने के लिए एक जातिविशेष द्वारा ये रिकॉर्डिंग वायरल किया गया है. हालांकि

इसे भी पढे़ं- UP Election 2022: भाजपा में जब लगने लगी इस्तीफों की झड़ी, तब एक फोन कॉल ने पलट दी बाजी

Last Updated : Jan 16, 2022, 2:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.