औरैया: जिले के अयाना थाना क्षेत्र के अंतोल निवासी एक सब्जी व्यापारी की गला रेत कर हत्या कर दी गई. व्यापारी का गला व गुप्तांग कटा शव गांव के पास हाइवे के किनारे पड़ा मिला, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. बताया गया कि हादसे के वक्त सुबह करीब 4 चार बजे वह अपनी बाइक से सब्जी लेने के लिए औरैया मंडी गए थे.
सोमवार की सुबह तड़के हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं. अयाना थाना क्षेत्र के पुरवा अंतोल निवासी सुखलाल उम्र करीब 38 वर्ष सोमवार सुबह करीब चार बजे अपनी बाइक से सब्जी खरीदने के लिए औरैया मंडी की तरफ गए थे. काफी देर तक वह नहीं लौटे. अंतोल हाइवे के किनारे उनका खून से लथपथ शव पड़ा हुआ मिला, जिसके बाद आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि हाइवे किनारे खेतों में एक गला और गुप्तांग कटा शव पड़ा है.
घटना सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गांव के लोगों ने हत्या को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर अयाना पुलिस ने पहुंच कर आक्रोशित लोगों को शांत कराया. पुलिस आसपास की दुकानों और ईंट भट्ठों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है.
हाइवे किनारे खून से लथपथ पड़ा था शव
सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह सूचना मिली कि अयाना थाना क्षेत्र के अंतोल के समीप हाइवे किनारे खून से लथपथ एक शव पड़ा है, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. शव की शिनाख्त अयाना थाना क्षेत्र के पुरवा अंतोल निवासी सब्जी व्यापारी सुखलाल उम्र करीब 38 वर्ष के रूप में हुई. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या
क्या कहते हैं परिजन
मृतक सुखलाल के भाई रामजी लाल ने बताया कि करीब 11 साल पहले सुखलाल ने संतोषी नाम की महिला जो कि विधवा थ, उससे विदा कर उसे अपनी पत्नी और संतोषी की पुत्री खुशबू को अपना नाम दे दिया था, जिसके बाद सुखलाल और सन्तोषी दोनों को दो बेटियां और हुई, जिन्हें लेकर वह दोनों दिल्ली में रहने लगे और वहीं नौकरी कर अपने परिवार का जीवनोपार्जन करने लगे.
अपने बेटियों के घर लौटा था सुखलाल
वहीं मृतक के भाई रामजी लाल ने बताया कि पत्नी के किसी अन्य के साथ चले जाने के बाद सुखलाल अपनी बेटियों के साथ वापस अपने गांव अंतौल आ गया था. रामजी लाल ने बताया कि सन्तोषी के कहीं चले जाने के बाद करीब 6 माह बाद 15 मई को वह वापस अपने पति और बच्चों के पास वापस आ गयी थी. मामला संदिग्ध होने के चलते मृतक की पत्नी संतोषी, बड़ी बेटी खुशबू और पड़ोस की एक अन्य युवती को पूछताछ के लिए पुलिस थाने ले गई है.