औरैया: सोमवार को औरैया में तेज रफ्तार का कहर दिखा. इटावा की ओर से कानपुर की जा रही डाक पार्सल की गाड़ी में पीछे से कार ने टक्कर मार दी. औरैया में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं तीन अन्य लोगों की हालत नाजुक बतायी जा रही है. सूचना मिलने पर एसपी चारू निगम मौके पर पहुंचीं. वहीं सीएम योगी ने सड़क हादसे में हुई जनहानि पर शोक जताया.
औरैया एसपी चारू निगम बताया कि सड़क दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं तीन घायलों का इलाज के लिए औरैया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीनों की हालत नाजुक बताया जा रही है. औरैया में सड़क हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली में हुआ. वहीं औरैया में सड़क दुर्घटना (auraiya road accident) की सूचना मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के उच्चाधिकारियों को शीघ्र घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए.
इस सड़क हादसे में 55 वर्षीय संतोष, उनकी 52 वर्षीय पत्नी किरन और 22 वर्षीय पुत्री आरती की मौत हो गयी. वहीं उनके पुत्र और ड्राइवर की हालत गंभीर बताई जा रही है. एसपी चारू निगम ने बताया कि मैनपुरी के करहल की अग्रवाल कालोनी के रहने वाले संतोष अपने परिवार के साथ कानपुर जा रहे थे. तभी सदर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली के समीप हाइवे पर उनकी गाड़ी आगे चल रही डाक पार्सल की गाड़ी में घुस गई. इसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी थी. और कार सवार 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अस्पताल जाते समय एक अन्य की भी मौत हो गयी. अब मरने वालों की संख्या तीन हो गयी है.
आगरा में सड़क हादसे में एक की मौत, दो अन्य घायल: रविवार रात आगरा जनपद की खेरागढ़ तहसील क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने दो बाइकों में टक्कर मार (Agra Road Accident) दी. एक बाइक सवार की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. बुरहरा निवासी 35 वर्षीय धनीराम पुत्र लालसिंह और 25 वर्षीय मनोज पुत्र बच्चू सिंह बाइक पर खेरागढ़ से किसी से रुपए लेकर घर लौट रहे थे. पीछे से अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग गया. इसमें धनीराम की मौत हो गयी. वहीं आगे जाकर वाहन ने दूसरी बाइक में भी टक्कर मार दी. इसमें 32 वर्षीय दिनेश पुत्र रघुवीर सिंह निवासी बुरहरा घायल हो गया.