औरैया: जिले के फफूंद चडरऊआ फाटक के पास एक किशोर ने ऑनलाइन गेम में रुपये हारने के बाद आत्महत्या कर ली. किशोर का शव ट्रैक पर पड़ा मिला. परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर किशोर की पहचान की.
शव की शिनाख्त बिधूना थाना क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय किशोर के रूप में हुई. मृतक के परिजनों ने बताया कि मंगलवार दोपहर को वह घर से रुरुगंज एटीएम से पैसे निकालने के लिए गया था, लेकिन देर शाम तक वह नहीं लौटा. जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. देर शाम तक उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने रुरुगंज चौकी पुलिस को पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज कराई.
वहीं बुधवार सुबह दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित चडरऊआ फाटक से पाता स्टेशन की तरफ एक अज्ञात शव मिलने की सूचना ट्रैकमैन जय नारायण ने पाता चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए आसपास के गांवों में जानकारी की. घंटों शव की शिनाख्त नही हो सकी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने औरैया पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी देने के साथ सभी थानों में सूचना भिजवाई.
इसके बाद किशोर के परिजन अनहोनी की आशंका पर घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने शव की पहचान की. आसपड़ोस के लोगों ने बताया कि किशोर ऑनलाइन गेम खेलता था. जिसमें वह काफी रुपये हार गया था. घरवालों के डर से उसने ऐसा कदम उठाया. इस सम्बंध में बिधूना सीओ अशोक कुमार ने बताया कि मृतक रुरुगंज का रहने वाला है. ऑनलाइन गेम खेलने की बात परिजनों ने भी बताई.