ETV Bharat / state

सपा के प्रचार वाहन में बजा "आएंगे फिर योगी ही" गाना, दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - auraiya latest news

समाजवादी पार्टी के प्रचार वाहन पर बीजेपी के पक्ष में बज रहे गाने का वीडियो तेजी से हो रहा वायरल. सपा नेता ने दो लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा.

सपा के प्रचार वाहन में बजा "आएंगे फिर योगी ही" गाना
सपा के प्रचार वाहन में बजा "आएंगे फिर योगी ही" गाना
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 5:57 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 2:47 PM IST

औरैया : यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2022 का समय निकट है. इस चुनावी माहौल में राजनितिक गलियारे की सरगर्मियां बढ़ी हुईं हैं. ऐसे में औरेया जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

वायरल वीडियो में समाजवादी पार्टी के प्रचार वाहन पर "आएंगे फिर योगी ही" गाना बज रहा है. वायरल वीडियो 25 दिसंबर का बताया जा रहा है. इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है.

सपा के प्रचार वाहन में बजा "आएंगे फिर योगी ही" गाना

दरअसल सपा के नेताओं का दावा है कि शरारती लोगों ने जबरन सपा के प्रचार वाहन पर बीजेपी के प्रचार वाला सॉन्ग बजाया था. औरैया जिले की बिधूना विधानसभा सीट से सपा के प्रबल दावेदार नवल किशोर शाक्य ने एक नामजद व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. सपा नेता नवल किशोर शाक्य ने बताया कि उन्होंने एक नामजद सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सपा नेता नवल किशोर शाक्य ने बताया कि 25 दिसंबर को उनका प्रचार वाहन एरवा कटरा थाना क्षेत्र में प्रचार कर रहा था. इसी बीच प्रचार वाहन का ड्राइवर शौच करने चला गया. इसी दौरान पास के रहने वाले यशवीर उर्फ कल्लू नाम के युवक ने प्रचार वाहन के संचालनकर्ता के साथ मारपीट की. मारपीट करने के बाद यशवीर उर्फ कल्लू ने जबरन अपने फोन से भाजपा का गाना बजाया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

बता दें कि औरैया जिले की बिधूना सीट से सपा के प्रबल दावेदार नवल किशोर शाक्य के प्रचार वाहन से 25 दिसंबर को "आएंगे फिर योगी ही" गाना बजाने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में सपा नेता नवल किशोर ने एरवा कटरा थाने में तहरीर दी है.

इसे पढ़ें- प्रधानमंत्री ने सपा पर साधा निशाना, बोले- भ्रष्टाचार का इत्र जो छिड़क रखा था वह सामने आया

औरैया : यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2022 का समय निकट है. इस चुनावी माहौल में राजनितिक गलियारे की सरगर्मियां बढ़ी हुईं हैं. ऐसे में औरेया जिले से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

वायरल वीडियो में समाजवादी पार्टी के प्रचार वाहन पर "आएंगे फिर योगी ही" गाना बज रहा है. वायरल वीडियो 25 दिसंबर का बताया जा रहा है. इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है.

सपा के प्रचार वाहन में बजा "आएंगे फिर योगी ही" गाना

दरअसल सपा के नेताओं का दावा है कि शरारती लोगों ने जबरन सपा के प्रचार वाहन पर बीजेपी के प्रचार वाला सॉन्ग बजाया था. औरैया जिले की बिधूना विधानसभा सीट से सपा के प्रबल दावेदार नवल किशोर शाक्य ने एक नामजद व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. सपा नेता नवल किशोर शाक्य ने बताया कि उन्होंने एक नामजद सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सपा नेता नवल किशोर शाक्य ने बताया कि 25 दिसंबर को उनका प्रचार वाहन एरवा कटरा थाना क्षेत्र में प्रचार कर रहा था. इसी बीच प्रचार वाहन का ड्राइवर शौच करने चला गया. इसी दौरान पास के रहने वाले यशवीर उर्फ कल्लू नाम के युवक ने प्रचार वाहन के संचालनकर्ता के साथ मारपीट की. मारपीट करने के बाद यशवीर उर्फ कल्लू ने जबरन अपने फोन से भाजपा का गाना बजाया और उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

बता दें कि औरैया जिले की बिधूना सीट से सपा के प्रबल दावेदार नवल किशोर शाक्य के प्रचार वाहन से 25 दिसंबर को "आएंगे फिर योगी ही" गाना बजाने का वीडियो वायरल हुआ था. इस मामले में सपा नेता नवल किशोर ने एरवा कटरा थाने में तहरीर दी है.

इसे पढ़ें- प्रधानमंत्री ने सपा पर साधा निशाना, बोले- भ्रष्टाचार का इत्र जो छिड़क रखा था वह सामने आया

Last Updated : Dec 29, 2021, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.