ETV Bharat / state

Murder In Auraiya : शिक्षामित्र की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों ने आरोपी समझकर युवक को पीट-पीटकर मार डाला

औरैया में तेहरवीं संस्कार के दौरान पुकानी रंजिश में एक शख्स ने एक शिक्षामित्र की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, ग्रामीणों ने एक दूसरे युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. shikshamitra

औरैया में दो हत्याओं से तनाव
औरैया में दो हत्याओं से तनाव
author img

By

Published : Feb 21, 2023, 9:16 AM IST

Updated : Feb 21, 2023, 9:27 AM IST

औरैया में दो हत्याओं से तनाव

औरैया: सदर कोतवाली क्षेत्र के भीखापुर गांव में सोमवार को तेहरवीं संस्कार के दौरान पुरानी रंजिश में शिक्षामित्र की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, ग्रामीणों ने हत्या आरोपी के अंदेशे में एक अन्य युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. गांव में तनाव के चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के भीखापुर गांव में सोमवार को भोला सिंह सेंगर का त्रियोदशी कार्यक्रम चल रहा था. इसमें शामिल होने के लिए ग्रामीण और रिश्तेदार आये हुए थे. तभी करीब रात साढ़े आठ बजे ब्रम्हनगर निवासी अरुण उर्फ बबलू ने अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचकर रामवीर सिंह राजावत (52) को लाइसेंसी रायफल से गोली मार दी. गोलियों की तड़तड़ाहट से क्षेत्र में दहशत फैल गई और कार्यक्रम में भगदड़ मच गई. इसी बीच हमलावर के साथ आए युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मार डाला. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. मौके पर जिले के कई थानों की फोर्स तैनात की गई है.

दो लोगों की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. एसपी चारू निगम, एएसपी शिष्यपाल, फोरेंसिक टीम सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. हालात बेकाबू होते देखकर एसपी चारू निगम ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. रामवीर की गोली लगने से मौत के बाद लोगों में आक्रोश था और लोग डीएम को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. इस दौरान डीएम भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी ली.

दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही आईजी रेंज कानपुर प्रशांत कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी लेने के बाद एसपी को जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया. विभागीय सूत्रों की मानें तो पुलिस ने सोमवार देर रात में ही परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर 2 लोगों को गिरफ्तार कियाा. घटना के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.

आईजी रेंज कानपुर प्रशांत कुमार ने बताया कि औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र के भीखापुर गांव में त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने आए रामवीर (55) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, ग्रामीणों ने हमलावरों को खदेड़ लिया और उनके साथ के एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला. फिलहाल, ग्रामीणों की मारपीट से मृत हुए युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. प्रथम दृष्टया यह डेड बॉडी घटना के मुख्य आरोपी अरुण उर्फ बबलू सेंगर की लग रही है.

यह भी पढ़ें: Video Viral: युवक को दौड़ा दौड़ाकर लोहे की रॉड और डंडे से पीटने का वीडियो वायरल



औरैया में दो हत्याओं से तनाव

औरैया: सदर कोतवाली क्षेत्र के भीखापुर गांव में सोमवार को तेहरवीं संस्कार के दौरान पुरानी रंजिश में शिक्षामित्र की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं, ग्रामीणों ने हत्या आरोपी के अंदेशे में एक अन्य युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. गांव में तनाव के चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

दरअसल, सदर कोतवाली क्षेत्र के भीखापुर गांव में सोमवार को भोला सिंह सेंगर का त्रियोदशी कार्यक्रम चल रहा था. इसमें शामिल होने के लिए ग्रामीण और रिश्तेदार आये हुए थे. तभी करीब रात साढ़े आठ बजे ब्रम्हनगर निवासी अरुण उर्फ बबलू ने अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचकर रामवीर सिंह राजावत (52) को लाइसेंसी रायफल से गोली मार दी. गोलियों की तड़तड़ाहट से क्षेत्र में दहशत फैल गई और कार्यक्रम में भगदड़ मच गई. इसी बीच हमलावर के साथ आए युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और लाठी-डंडे से पीट-पीट कर मार डाला. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. मौके पर जिले के कई थानों की फोर्स तैनात की गई है.

दो लोगों की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. एसपी चारू निगम, एएसपी शिष्यपाल, फोरेंसिक टीम सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. हालात बेकाबू होते देखकर एसपी चारू निगम ने किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. रामवीर की गोली लगने से मौत के बाद लोगों में आक्रोश था और लोग डीएम को घटनास्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे. इस दौरान डीएम भी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घटना की जानकारी ली.

दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही आईजी रेंज कानपुर प्रशांत कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने घटना की जानकारी लेने के बाद एसपी को जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया. विभागीय सूत्रों की मानें तो पुलिस ने सोमवार देर रात में ही परिजनों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर 2 लोगों को गिरफ्तार कियाा. घटना के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.

आईजी रेंज कानपुर प्रशांत कुमार ने बताया कि औरैया के सदर कोतवाली क्षेत्र के भीखापुर गांव में त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने आए रामवीर (55) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं, ग्रामीणों ने हमलावरों को खदेड़ लिया और उनके साथ के एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला. फिलहाल, ग्रामीणों की मारपीट से मृत हुए युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है. प्रथम दृष्टया यह डेड बॉडी घटना के मुख्य आरोपी अरुण उर्फ बबलू सेंगर की लग रही है.

यह भी पढ़ें: Video Viral: युवक को दौड़ा दौड़ाकर लोहे की रॉड और डंडे से पीटने का वीडियो वायरल



Last Updated : Feb 21, 2023, 9:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.