ETV Bharat / state

बिजली के खंभे से टकराई स्कूल वैन, तीन बच्चे चोटिल

औरैया नारायन पब्लिक स्कूल की वैन बिजली के खंभे से टकराई. हादसे के बाद चालक वैन छोड़कर भाग गया.

etv bharat
औरैया नारायन पब्लिक स्कूल की वैन बिजली के खंभे से टकराई
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 5:41 PM IST

औरैयाः जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बाबरपुर-सिकरोड़ी मार्ग पर हटे के अड्डा गांव के पास स्कूली बच्चों से भरी तेज रफ्तार की ओमिनी वैन बिजली के खंभे से टकरा गई. जिससे इस हादसे में वैन में सवार 20 से अधिक बच्चों में से 3 बच्चे घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. वहीं, वैन चालक मौके से फरार हो गया.

बता दें, कि शनिवार की सुबह स्कूली बच्चों को लेकर जा रही तेज रफ्तार की वैन बिजली के खंभे से टकरा गई. हादसे के वक्त वैन में 20 से अधिक बच्चे सवार थे. जो नारायन पब्लिक स्कूल गिरधारी पुरा जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल वैन चालक शराब के नशे में तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था. जिससे मोड़ के पास वैन अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई. लोगों का कहना है कि वैन में बियर की कैन भी पाई गई. जिससे अनुमान लगाया जा सकता है, कि चालक शराब के नशे में था.

लोगों का कहना है कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर सरकार सजग है. लेकिन परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते स्कूली वाहन नियमों को ताख पर रखकर फर्राटा भरते रहते हैं. इतना ही नहीं, वैन में मानक के अनुसार 8 बच्चे होने चाहिए. लेकिन वैन में 20 से अधिक बच्चे बैठे हुए थे. इसके अलावा वैन में न पीली नम्बर प्लेट थी, न गाड़ी के शीशों पर सेफ्टी जाल लगा था.

यह भी पढ़ें-मेरठ में शादी कराने के नाम पर फर्जी मैरिज ब्यूरो का भंडाफोड़
मामले में अजीतमल के सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि एक स्कूली वैन के बिजली के खंभे से टकराने की सूचना मिली थी. जिस पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. इस हादसे में मामूली रूप से घायल 4-5 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. इसके साथ ही मामले की जांच की जा रही है. इसमें दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

औरैयाः जनपद के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के बाबरपुर-सिकरोड़ी मार्ग पर हटे के अड्डा गांव के पास स्कूली बच्चों से भरी तेज रफ्तार की ओमिनी वैन बिजली के खंभे से टकरा गई. जिससे इस हादसे में वैन में सवार 20 से अधिक बच्चों में से 3 बच्चे घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. वहीं, वैन चालक मौके से फरार हो गया.

बता दें, कि शनिवार की सुबह स्कूली बच्चों को लेकर जा रही तेज रफ्तार की वैन बिजली के खंभे से टकरा गई. हादसे के वक्त वैन में 20 से अधिक बच्चे सवार थे. जो नारायन पब्लिक स्कूल गिरधारी पुरा जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कूल वैन चालक शराब के नशे में तेज रफ्तार में गाड़ी चला रहा था. जिससे मोड़ के पास वैन अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई. लोगों का कहना है कि वैन में बियर की कैन भी पाई गई. जिससे अनुमान लगाया जा सकता है, कि चालक शराब के नशे में था.

लोगों का कहना है कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर सरकार सजग है. लेकिन परिवहन विभाग की लापरवाही के चलते स्कूली वाहन नियमों को ताख पर रखकर फर्राटा भरते रहते हैं. इतना ही नहीं, वैन में मानक के अनुसार 8 बच्चे होने चाहिए. लेकिन वैन में 20 से अधिक बच्चे बैठे हुए थे. इसके अलावा वैन में न पीली नम्बर प्लेट थी, न गाड़ी के शीशों पर सेफ्टी जाल लगा था.

यह भी पढ़ें-मेरठ में शादी कराने के नाम पर फर्जी मैरिज ब्यूरो का भंडाफोड़
मामले में अजीतमल के सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि एक स्कूली वैन के बिजली के खंभे से टकराने की सूचना मिली थी. जिस पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंच गया. इस हादसे में मामूली रूप से घायल 4-5 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. इसके साथ ही मामले की जांच की जा रही है. इसमें दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.