औरैया: अजीतमल कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. मोपेड से दवा लेने जा रहे एक दंपत्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही शवों की शिनाख्त कर घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी.
अजीतमल कोतवाली क्षेत्र स्थित के ग्राम मुढ़ी निवासी श्रीकृष्ण (52) और पत्नी पुष्पा (45) के साथ मोपेड से दवा लेने इटावा जा रहे थे. इसी दौरान अनंतराम टोल प्लाजा के पास पैगूपुर गांव के सामने हाइवे पर पीछे से अज्ञात वाहन ने मोपेड में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद बाद दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे अनंतराम चौकी प्रभारी हरिकेश कुमार ने दोनों को हाइवे एंबुलेंस से सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने दोनों पति-पत्नी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मोपेड में टंगे झोले में आधार कार्ड से दोनों मृतकों की पहचान की. हादसे की सूचना उनके परिजनों की दी. घटना की जानकारी होते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई.
सीओ भरत पासवान ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुढ़ी निवासी श्रीकृष्ण अपनी पत्नी पुष्पा के साथ मोपेड से इटावा दवा लेने जा रहे थे. अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के पैगूपुर मोड़ पर किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें-केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा बोले, पीएम मोदी को रोकने के लिए लिए विपरीत मानसिकता के लोग हो रहे एकजुट
यह भी पढ़ें- Akhilesh On Asad Encounter: अखिलेश यादव ने असद अहमद एनकाउंटर को बताया 'Fake', बोले-मुद्दों से ध्यान भटका रही बीजेपी