औरैया: 18 स्थानों पर पुलिस तैनात कर एसपी ने दंगा नियंत्रण प्री ट्रायल किया. आगामी दिनों में राम मंदिर निर्माण और बाबरी मस्जिद के मामले का फैसला आना है. जिसके तहत उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों की भी पुलिस पूरी तरह से सक्रिय दिखाई दे रही है. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सुनीति के निर्देश पर एक दंगा नियंत्रण प्री ट्रायल अभियान चलाया गया.
इसे भी पढ़ें-औरैया: जीआरपी का अमानवीय चेहरा आया सामने, शव को फावड़े से खींचकर हटाया गया
दंगा नियंत्रण प्री ट्रायल अभियान चलाया
आगामी दिनों में राम मंदिर निर्माण और बाबरी मस्जिद के मामले का फैसला आना है. जिसके तहत उत्तर प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों की भी पुलिस पूरी तरह से सक्रिय है. जिसके तहत मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सुनीति के निर्देशन पर एक दंगा नियंत्रण प्री ट्रायल अभियान चलाया गया. इसमें 18 स्थानों पर पुलिस को तैनात कर उसकी सक्रियता को देखा.
अधिकारियों को चेक करने के लिए किया नियुक्त
दंगा नियंत्रण के दौरान प्रत्येक निर्धारित किए गए स्थान पर दो उपनिरीक्षक, 2 महिला कांस्टेबल, 4 हेड कांस्टेबल और 8 कांस्टेबलों की ड्यूटी लगाई गई. जिले के कई अधिकारियों को उन्हें चेक करने के लिए नियुक्त किया गया है. जो समय-समय पर निर्धारित स्थानों पर जाकर उपस्थित रहने वालों की हाजिरी चेक करेंगे.