औरैया: संकल्प यात्रा के दौरान एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामशंकर कठेरिया औरैया पहुंचे. स्थानीय कार्यकर्ताओं ने डॉ. रामशंकर कठेरिया के सुभाष चौराहे पर पहुंचते ही जोरदार स्वागत किया और उन्हें माला पहनाई, जिसके बाद सांसद मीडिया से रूबरू हुए.
कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
बीजेपी की संकल्प यात्रा के दौरान एससी आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामशंकर कठेरिया औरैया पहुंचे. इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं ने डॉ. रामशंकर कठेरिया का जोरदार स्वागत किया. डॉ. रामशंकर कठेरिया एससी आयोग के अध्यक्ष होने के साथ इटावा लोकसभा सीट से सांसद हैं. सांसद ने जिले में लगातार हो रही घटनाओं पर अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि यदि जिला प्रशासन किसी भी सूरत में ढीला नजर आया तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- आजमगढ़: महात्मा गांधी की जयंती पर शुरू की गई संकल्प यात्रा का हुआ समापन
अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे सांसद
बता दें कि पिछले दिनों फफूंद थाना क्षेत्र में ट्रक की टक्कर से एक महिला की मौत हुई थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों और महिलाओं पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी थी, जिसकी खबर पुलिस विभाग के बड़े अधिकारियों को भी लगी. वीडियो भी वायरल हुआ, लेकिन महकमे द्वारा अब तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.
डग्गामार बसों और ओवरलोड वाहनों के संचालन के चलते लगातार जिले में हो रही घटनाओं पर परिवहन विभाग भी चुप्पी साधे हुए हैं. इन्हीं तमाम मुद्दों को लेकर आज रामशंकर कठेरिया अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे.