औरैया: जिले के अजीतमल कोतवाली क्षेत्र स्थित नेशनल हाइवे पर डम्पर और डीसीएम में टक्कर के बाद हुए भीषण सड़क हादसे में 26 श्रमिकों की मौत हो गई थी. तकरीबन 30 मजदूर घायल भी हुए ोोथे, जिनका अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा था.
यहां शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद जिला प्रशासन ने शवों को उनके राज्यों में भिजवाने की व्यवस्था की. लेकिन व्यवस्थाओं की पोल कुछ फोटो तो कुछ अंतरजनपदीय और झारखंड के मुख्यमंत्री ने पोल खोल दी और ट्विटर पर यूपी सरकार से खेद जताया.
मजदूरों के शवों को भेजने की फोटो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ता गया. जिला अधिकारी ने सोशल मीडिया पर वायरल फोटो के बारे में कहा कि सब कुछ सही तथा समुचित संसाधनों के माध्यम से शवों व घायलों को भिजवाया जा रहा है. वायरल फोटो की जांच कर कार्रवाई करने की भी बात कही.
इसे भी पढ़ें:-अयोध्या सड़क हादसा: 21 प्रवासी श्रमिक घायल, मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान