औरैया: पुलिस अधीक्षक हरिश्चन्द्र के निर्देश पर पुलिस ने बकरी चोर गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक लग्जरी कार, तमंचा, कारतूस सहित तीन बकरियां बरामद की गई हैं.
जनपद में अलग-अलग थाना क्षेत्र में बकरी चोरी की घटनाओं से पुलिस परेशान थी. इन शातिर बदमाशों ने चोरी के लिए लग्जरी कार का उपयोग कर जनता और पुलिस की आंखों में धूल झोंकने का काम किया. इसके चलते इन्हें पकड़ना अब तक पुलिस के लिए थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन बढ़ती चोरी को देखते हुए औरैया एसपी ने इस गिरोह को पकड़ने के लिए टीम गठित कर इनका भंडाफोड़ कर दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि अजीमल कोतवाली क्षेत्र में पुलिस ने लग्जरी कार सहित गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और बाकी की तलाश जारी है.