औरैया: जनपद में कोरोना जांच के लिए एक युवक का सैंपल लिया गया था. युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया, जिसके बाद जिला प्रशासन ने आनन-फानन में स्वास्थ्य टीम और पुलिस बल मौके पर भेजा. खुद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर मौजूद रहे. जब टीम मौके पर पहुंची तो लोगों ने पुष्प वर्षा की और फूलों की माला भी डॉक्टर और पुलिसकर्मियों को पहनाई.
लोगों ने पुलिसकर्मियों और कोरोना का इलाज कर रहे डॉक्टर्स का मनाोबल बढ़ाया और उनकी प्रशंसा की. दरअसल, डॉक्टर्स की टीम जिले में सामने आए नए कोरोना मरीज को क्वारेंटाइन सेंटर ले जाने के लिए मौके पर पहुंची थी.
जनपद में कोरोना के कुल नौ मामले हैं. जिला प्रशासन लगातार कोरोना से बचाव के लिए प्रयास कर रहा है. फिलहाल, जो नया मामला सामने आया है इसमें युवक के संपर्क में कई लोग आए हैं. जिला प्रशासन ने लोगों को चिन्हित कर उनकी जांच कराने की बात कही है. पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.