औरैया: एसपी अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में जनपद में लगातार अपराधियों की धरपकड़ जारी है. सोमवार को औरैया पुलिस ने बीते 20 दिसंबर 2021 को सदर कोतवाली क्षेत्र में महिला से हुए दुष्कर्म के मामले ने डेढ़ वर्ष पहले 13 नवम्बर 2020 को हुई नाबालिग नाबालिग के साथ दुष्कर्म और हत्या की गुत्थी को सुलझा दिया. हाल ही में महिला के साथ हुए दुष्कर्म के आरोपी ने जनपद में बीते करीब डेढ़ वर्ष पूर्व नाबालिग बच्ची के साथ हुई घटना को भी स्वीकार कर लिया है. पुलिस को नाबालिग की अपहरण कर दुष्कर्म और हत्या के कुछ साक्ष्य भी बरामद हुए.
सोमवार को औरैया पुलिस ने एसपी अभिषेक वर्मा (SP Abhishek Verma) के नेतृत्व में बीती 20 दिसंबर 2021 को हुए महिला से दुष्कर्म के आरोपी ऑटो चालक आशीष तिवारी उर्फ छोटू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद आरोपी ने सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम क्योंटरा की 13 नवम्बर 2020 (डेढ़ वर्ष) से उलझी पड़ी नाबालिग के साथ दुष्कर्म और हत्या की गुत्थी भी सुलझा दी.
एसपी ने बताया कि एक घटना बीती 13 नवम्बर 2020 में सदर कोतवाली के ग्राम क्योंटरा से सामने आई थी, जहां एक नाबालिग बालिका के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था, जिसके 6 दिन बाद 19 नवम्बर 2020 को बालिका का शव बरामद हुआ था. पुलिस डेढ़ वर्षों से लगातार इस घटना का खुलासा करने में जुटी हुई थी.
इसे भी पढ़ेंः मुरादाबाद में दुष्कर्म के बाद हत्या, 7 साल की बच्ची की मां मांग रही इंसाफ
इसके बाद गत 28 नवम्बर 2021 को एक महिला ने सदर कोतवाली में तहरीर दी थी कि 20 नवम्बर 2021 को ऑटो चालक पर दुष्कर्म करने की जानकारी दी थी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी.
पुलिस ने दोनों घटनाओं को एक ही जगह पर होना पाया, जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को ऑटो चालक आशीष कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि वह ऑटो चलाता है. करीब डेढ़ वर्ष पूर्व छोटी दीपावली के दिन उसने अपने ही गांव की ही एक नाबालिग बच्ची को उसके घर के बाहर से अपहरण कर लिया.
बीहड़ में नाबालिग के चिल्लाने पर आरोपी ने उसकी चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी. शव को वहीं दफना दिया था. बच्ची के गले में बंधा लॉकेट लेकर अपने घर में छिपा दिया था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप