ETV Bharat / state

शराब पीने को लेकर विवादः पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर तो पति ने फांसी लगाकर दी जान

author img

By

Published : Jul 18, 2021, 5:46 PM IST

यूपी के औरैया में शराब पीने को लेकर गृह क्लेश के बाद पति-पत्नी ने अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. पहले पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली और बाद में पति ने फांसी लगाकर जान दे दी.

औरैया में पति-पत्नी की आत्महत्या.
औरैया में पति-पत्नी की आत्महत्या.

औरैयाः जिले में एक व्यक्ति की शराब की लत से पूरा घर बर्बाद हो गया. जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति को शराब की लत ने दो मासूमों को अनाथ कर दिया. दरसअसल शराब पीने को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया. मामला इतना बढ़ा की पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी. पत्नी की मौत से क्षुब्ध होकर रविवार सुबह पति ने भी मुर्गी फार्म पर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

फफूंद थाना क्षेत्र के गांव गदनपुर निवासी कल्लु उर्फ उमेश कुमार राजपूत (33) की शादी 12 वर्ष पूर्व जालौन जनपद के थाना कुठौंद के गांव बघावली निवासी बृजेश कुमारी (32) से हुई थी. कल्लु उर्फ बृजेश कुमार मुर्गी पालन करके अपना जीवन यापन करता था. कुछ सालों से वह शराब पीने का आदि हो गया था. इस बात लेकर उसकी पत्नी बृजेश कुमारी से आये दिन गृह कलह होता रहता था. कल्लु शनिवार की दोपहर को शराब पीकर आया और पत्नी से झगड़ा करने लगा. झगड़ा इतना बढ़ा कि पति-पत्नी में आपस में मारपीट भी हो गई. इसके बाद पत्नी बृजेश कुमारी ने कमरे में बंद कर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी. मौत की सूचना जब मृतक बृजेश कुमारी के भाई को मिली. गांव पहुंचे मृतक के भाई जशवंत सिंह ने कल्लु उर्फ उमेश कुमार, सास सियादुलारी, ससुर श्रीनारायण, देवर छोटे उर्फ अनुरुद्ध व जयवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

इसे भी पढ़ें-मौसेरे भाई-बहन ने फंदे से लटक कर दी जान, वजह जानकर रह जाएंगे दंग


वहीं, पत्नी की मौत के बाद रविवार की सुबह लगभग 4 बजे कल्लु उर्फ उमेश कुमार राजपूत ने गांव में बने खुद के मुर्गी फार्म हाउस पर पड़ी टीन में लगे पाइप पर रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी. सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों के देखने पर पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी ने जांच पड़ताल कर शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पति-पत्नी के आत्महत्या करने के बाद 10 वर्षीय अंशुल व 8 वर्षीय गुड़िया की जिंदगी वीरान हो गई है. थानाध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि शराब पीने को लेकर पति पत्नी में झगड़ा होता रहता था. जिसके चलते शनिवार पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया था. रविवार सुबह पति कल्लू उर्फ उमेश ने भी फांसी लगा ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है.

औरैयाः जिले में एक व्यक्ति की शराब की लत से पूरा घर बर्बाद हो गया. जिले के फफूंद थाना क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति को शराब की लत ने दो मासूमों को अनाथ कर दिया. दरसअसल शराब पीने को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा हो गया. मामला इतना बढ़ा की पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी. पत्नी की मौत से क्षुब्ध होकर रविवार सुबह पति ने भी मुर्गी फार्म पर फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

फफूंद थाना क्षेत्र के गांव गदनपुर निवासी कल्लु उर्फ उमेश कुमार राजपूत (33) की शादी 12 वर्ष पूर्व जालौन जनपद के थाना कुठौंद के गांव बघावली निवासी बृजेश कुमारी (32) से हुई थी. कल्लु उर्फ बृजेश कुमार मुर्गी पालन करके अपना जीवन यापन करता था. कुछ सालों से वह शराब पीने का आदि हो गया था. इस बात लेकर उसकी पत्नी बृजेश कुमारी से आये दिन गृह कलह होता रहता था. कल्लु शनिवार की दोपहर को शराब पीकर आया और पत्नी से झगड़ा करने लगा. झगड़ा इतना बढ़ा कि पति-पत्नी में आपस में मारपीट भी हो गई. इसके बाद पत्नी बृजेश कुमारी ने कमरे में बंद कर जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी. मौत की सूचना जब मृतक बृजेश कुमारी के भाई को मिली. गांव पहुंचे मृतक के भाई जशवंत सिंह ने कल्लु उर्फ उमेश कुमार, सास सियादुलारी, ससुर श्रीनारायण, देवर छोटे उर्फ अनुरुद्ध व जयवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

इसे भी पढ़ें-मौसेरे भाई-बहन ने फंदे से लटक कर दी जान, वजह जानकर रह जाएंगे दंग


वहीं, पत्नी की मौत के बाद रविवार की सुबह लगभग 4 बजे कल्लु उर्फ उमेश कुमार राजपूत ने गांव में बने खुद के मुर्गी फार्म हाउस पर पड़ी टीन में लगे पाइप पर रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी. सुबह शौच के लिए गए ग्रामीणों के देखने पर पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी ने जांच पड़ताल कर शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पति-पत्नी के आत्महत्या करने के बाद 10 वर्षीय अंशुल व 8 वर्षीय गुड़िया की जिंदगी वीरान हो गई है. थानाध्यक्ष श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि शराब पीने को लेकर पति पत्नी में झगड़ा होता रहता था. जिसके चलते शनिवार पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया था. रविवार सुबह पति कल्लू उर्फ उमेश ने भी फांसी लगा ली. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.