ETV Bharat / state

औरैया: तीन सौ रुपये में डाक टिकट पर छपवाएं अपनी तस्वीर, करना होगा यह काम - औरैया खबर

यूपी के औरैया डाक विभाग की तरफ से संचालित माई स्टांप योजना में किसी भी डाक टिकट में कोई भी व्यक्ति अपनी फोटो लगवा सकता है. इसके लिए उसे मात्र तीन सौ रुपये ही खर्च करने होंगे.

तीन सौ रुपये में डाक टिकट पर छपवाएं अपनी तस्वीर.
तीन सौ रुपये में डाक टिकट पर छपवाएं अपनी तस्वीर.
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 6:52 PM IST

औरैया: डाक विभाग की तरफ से संचालित माई स्टांप योजना में किसी भी डाक टिकट में कोई भी व्यक्ति अपनी फोटो लगवा सकता है. आपके ये उपहार सबसे अच्छा ही नही बल्कि सबसे अलग लगा होगा. इसके लिए आपको सिर्फ 300 रुपए ही खर्च करने होंगे.

तीन सौ रुपये में डाक टिकट पर छपवाएं अपनी तस्वीर.

भारतीय डाक की माई स्टांप योजना के तहत किसी अपने की शादी, बर्थ डे, नवजात के आने की खुशी या शादी की सालगिरह पर आम लोगों से हटकर अगर कोई विशेष उपहार देना है, तो डाक विभाग की यह योजना उन्हें भीड़ में अलग होने का अहसास दिलाएगी. इसके तहत आवेदक को डाकघर में महज 300 रुपए जमा करने होंगे. फिलहाल इस योजना से संबंधित उपकरण औरैया डाकघर में उपलब्ध नहीं है. इस वजह से टिकटों की प्रिंटिंग के लिए आवेदक का फार्म फीस के साथ आगरा मंडल कार्यालय भेजा जाता है. वहां से निश्चित समय में टिकट सीट तैयार कर वापस औरैया भेज दी जाती है. यही नहीं जब इस तरह का उपहार किसी को मिलेगा तो उसके लिए भी यह एक विशेष उपहार होगा. क्योंकि अब तक किसी ने भी डाक टिकट के साथ अपनी फोटो को लगाने की कल्पना भी नहीं की होगी, लेकिन अब यह पूरी तरह से साकार हो रही है.

इच्छुक लोग ऐसे कर सकेंगे आवेदन
इस योजना का लाभ लेने के लिए डाक घर से एक फार्म मिलता है. जिसमें उस व्यक्ति का पूरा ब्यौरा भरा जाएगा. जिसके नाम से डाक टिकट के साथ फोटो जारी करानी हो. साथ ही 300 रुपये जमा करने होंगे. यह फार्म आगरा मंडल कार्यालय भेजा जाएगा. वहां से आवेदक को 60 रुपये के 12 डाक टिकटों की एक सीट जारी की जाएगी, जिसमें डाक टिकट के साथ उसके द्वारा भेजी गई फोटो छपी होगी.

2011 में हुई थी माई स्टाम्प योजना की शुरुआत
माई स्टांप योजना की शुरुआत देश मे वर्ष 2011 में विश्व फ्लैटली प्रदर्शनी के दौरान की गई थी. जिसका समय रहते प्रचार प्रसार न होने के चलते योजना अधर में लटकी हुई थी.

माई स्टांप योजना के तहत जो भी इच्छुक लोग टिकट के साथ अपना फोटो प्रिंट करवाना चाहते हैं. वह लोग डाक घर आकर फॉर्म भर कर दे सकते हैं.
- सिद्धगोपाल पाल, कार्यवाहक पोस्टमास्टर

औरैया: डाक विभाग की तरफ से संचालित माई स्टांप योजना में किसी भी डाक टिकट में कोई भी व्यक्ति अपनी फोटो लगवा सकता है. आपके ये उपहार सबसे अच्छा ही नही बल्कि सबसे अलग लगा होगा. इसके लिए आपको सिर्फ 300 रुपए ही खर्च करने होंगे.

तीन सौ रुपये में डाक टिकट पर छपवाएं अपनी तस्वीर.

भारतीय डाक की माई स्टांप योजना के तहत किसी अपने की शादी, बर्थ डे, नवजात के आने की खुशी या शादी की सालगिरह पर आम लोगों से हटकर अगर कोई विशेष उपहार देना है, तो डाक विभाग की यह योजना उन्हें भीड़ में अलग होने का अहसास दिलाएगी. इसके तहत आवेदक को डाकघर में महज 300 रुपए जमा करने होंगे. फिलहाल इस योजना से संबंधित उपकरण औरैया डाकघर में उपलब्ध नहीं है. इस वजह से टिकटों की प्रिंटिंग के लिए आवेदक का फार्म फीस के साथ आगरा मंडल कार्यालय भेजा जाता है. वहां से निश्चित समय में टिकट सीट तैयार कर वापस औरैया भेज दी जाती है. यही नहीं जब इस तरह का उपहार किसी को मिलेगा तो उसके लिए भी यह एक विशेष उपहार होगा. क्योंकि अब तक किसी ने भी डाक टिकट के साथ अपनी फोटो को लगाने की कल्पना भी नहीं की होगी, लेकिन अब यह पूरी तरह से साकार हो रही है.

इच्छुक लोग ऐसे कर सकेंगे आवेदन
इस योजना का लाभ लेने के लिए डाक घर से एक फार्म मिलता है. जिसमें उस व्यक्ति का पूरा ब्यौरा भरा जाएगा. जिसके नाम से डाक टिकट के साथ फोटो जारी करानी हो. साथ ही 300 रुपये जमा करने होंगे. यह फार्म आगरा मंडल कार्यालय भेजा जाएगा. वहां से आवेदक को 60 रुपये के 12 डाक टिकटों की एक सीट जारी की जाएगी, जिसमें डाक टिकट के साथ उसके द्वारा भेजी गई फोटो छपी होगी.

2011 में हुई थी माई स्टाम्प योजना की शुरुआत
माई स्टांप योजना की शुरुआत देश मे वर्ष 2011 में विश्व फ्लैटली प्रदर्शनी के दौरान की गई थी. जिसका समय रहते प्रचार प्रसार न होने के चलते योजना अधर में लटकी हुई थी.

माई स्टांप योजना के तहत जो भी इच्छुक लोग टिकट के साथ अपना फोटो प्रिंट करवाना चाहते हैं. वह लोग डाक घर आकर फॉर्म भर कर दे सकते हैं.
- सिद्धगोपाल पाल, कार्यवाहक पोस्टमास्टर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.