ETV Bharat / state

औरैया में आतिशबाजी के दौरान 5 वर्षीय बच्ची के पेट में घुसा रॉकेट, मौके पर हुई मौत - rocket accident in diwali

औरैया दिवाली के दिन पांच साल की बच्ची के पेट में रॉकेट घुसने से मौत हो (Girl dies after rocket hit) गई. पुलिस पूछताछ में किसी ने नहीं बताया कि रॉकेट किसने चलाया.

etv bharat
दीपावली पर रॉकेट से हादसा
author img

By

Published : Oct 25, 2022, 5:47 PM IST

औरैया: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बनारसीदास में दीपावली की रात आतिशबाजी करने के दौरान एक रॉकेट बच्ची के पेट में घुस (Rocket hit girl stomach in Auraiya) गया. जिससे बच्ची की आंते बाहर निकल आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.


दीपावली की रात मोहल्ला बनारसीदास पश्चिमी में लोग पूजा पाठ के बाद घरों के बाहर आतिशबाजी कर रहे थे. इसी दौरान शशि की 5 साल की बेटी लक्ष्मी गली में खेल रही थी. तभी किसी ने रॉकेट चला दिया, जो लक्ष्मी के पेट में जा घुसा. रॉकेट पेट में घुसने से मासूम बच्ची छटपटा कर गिर पड़ी. आनन-फानन में परिजनों ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ (girl died after rocket hit her stomach ) दिया. मासूम बच्ची की मौत से खुशी का त्यौहार मातम में बदल गया.


बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और लोगों से पूछताछ करने लगी. लेकिन, रॉकेट किसने चलाया इसकी जानकारी किसी ने नहीं दी.

यह भी पढ़ें: सीतापुर में बेटे ने कर दी बेरहमी से मां की हत्या, दीपावली के दिन पसरा मातम

औरैया: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बनारसीदास में दीपावली की रात आतिशबाजी करने के दौरान एक रॉकेट बच्ची के पेट में घुस (Rocket hit girl stomach in Auraiya) गया. जिससे बच्ची की आंते बाहर निकल आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.


दीपावली की रात मोहल्ला बनारसीदास पश्चिमी में लोग पूजा पाठ के बाद घरों के बाहर आतिशबाजी कर रहे थे. इसी दौरान शशि की 5 साल की बेटी लक्ष्मी गली में खेल रही थी. तभी किसी ने रॉकेट चला दिया, जो लक्ष्मी के पेट में जा घुसा. रॉकेट पेट में घुसने से मासूम बच्ची छटपटा कर गिर पड़ी. आनन-फानन में परिजनों ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उपचार के दौरान बच्ची ने दम तोड़ (girl died after rocket hit her stomach ) दिया. मासूम बच्ची की मौत से खुशी का त्यौहार मातम में बदल गया.


बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और लोगों से पूछताछ करने लगी. लेकिन, रॉकेट किसने चलाया इसकी जानकारी किसी ने नहीं दी.

यह भी पढ़ें: सीतापुर में बेटे ने कर दी बेरहमी से मां की हत्या, दीपावली के दिन पसरा मातम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.