ETV Bharat / state

औरैयाः आढ़तों पर सब्जियों के चढ़ते-उतरते भाव से किसान परेशान

यूपी में एक ओर जहां पिछले साल सब्जी के दाम आसमान छू रहे थे, वहीं नए साल की शुरुआत में सब्जियों के दाम कम होने से आम लोगों को राहत मिली है. सब्जी के दाम गिरने की वजह से आढ़ती और किसानों का मुनाफा कम होने लगा है, इससे वे काफी परेशान हैं.

सब्जियों के उतरते चढ़ते भाव
सब्जियों के उतरते चढ़ते भाव
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 10:45 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैयाः जिले में आढ़तों पर सब्जियों के उतार-चढ़ाव पर लोगों की अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं रहीं. वहीं किसानों के मुताबिक सब्जियों के भाव गिरने से उनका मुनाफा काफी कम हो गया, तो सब्जी के भाव बढ़ने से खरीदारों को संकट का सामना करना पड़ रहा था. अब तक महंगाई की चरम सीमा पकड़े प्याज के दामों में लोगों ने गिरावट आने से राहत की सांस ली.

देखें वीडियो.

एक ओर अब से कुछ दिन पहले तक प्याज के बढ़े दामों के चलते राजनीति के गलियारों में यह चर्चा का विषय बना हुआ था. वहीं अब प्याज 100 रुपये प्रति किलो से घटकर 60 रुपये प्रति किलो बिकने लगा है. 200 रुपये किलो बिकने वाला लहसुन अब 100 से 150 रुपये किलो तक बिक रहा है.

पढ़ें- लखनऊ में वकील की गला रेत कर हत्या, एक गिरफ्तार

सब्जियों के आढ़ती मुनीम का कहना है कि बढ़े दाम के कारण अब टमाटर 20 रुपये प्रति किलो हो गया है. जो पहले 10 रुपये किलो था. हालांकि सब्जियों के गिरते भाव आमजन के लिए भले ही खुशी लाए हों, लेकिन किसान और आढ़ती नाखुश दिखाई दे रहे हैं. धनिया, चने का साग, बंदगोभी, गोभी और कमल की जड़ अपने प्रमुख दामों से घटकर बाजार में बिक रहे हैं. आढ़तों पर बैठे मुनीम ठेकेदार और किसान के साथ आमजन ने भी अपने-अपने गणित के मुताबिक अलग-अलग इच्छाएं व्यक्त करते दिखाई दिए.

औरैयाः जिले में आढ़तों पर सब्जियों के उतार-चढ़ाव पर लोगों की अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं रहीं. वहीं किसानों के मुताबिक सब्जियों के भाव गिरने से उनका मुनाफा काफी कम हो गया, तो सब्जी के भाव बढ़ने से खरीदारों को संकट का सामना करना पड़ रहा था. अब तक महंगाई की चरम सीमा पकड़े प्याज के दामों में लोगों ने गिरावट आने से राहत की सांस ली.

देखें वीडियो.

एक ओर अब से कुछ दिन पहले तक प्याज के बढ़े दामों के चलते राजनीति के गलियारों में यह चर्चा का विषय बना हुआ था. वहीं अब प्याज 100 रुपये प्रति किलो से घटकर 60 रुपये प्रति किलो बिकने लगा है. 200 रुपये किलो बिकने वाला लहसुन अब 100 से 150 रुपये किलो तक बिक रहा है.

पढ़ें- लखनऊ में वकील की गला रेत कर हत्या, एक गिरफ्तार

सब्जियों के आढ़ती मुनीम का कहना है कि बढ़े दाम के कारण अब टमाटर 20 रुपये प्रति किलो हो गया है. जो पहले 10 रुपये किलो था. हालांकि सब्जियों के गिरते भाव आमजन के लिए भले ही खुशी लाए हों, लेकिन किसान और आढ़ती नाखुश दिखाई दे रहे हैं. धनिया, चने का साग, बंदगोभी, गोभी और कमल की जड़ अपने प्रमुख दामों से घटकर बाजार में बिक रहे हैं. आढ़तों पर बैठे मुनीम ठेकेदार और किसान के साथ आमजन ने भी अपने-अपने गणित के मुताबिक अलग-अलग इच्छाएं व्यक्त करते दिखाई दिए.

Intro:डे प्लान स्टोरी फ़ाइल।।

स्लग--आढ़तों पर सब्जी के उठते गिरते भाव।

एंकर--खःबर यूपी के औरैया से है जहां आढ़तों पर सब्जियों के उतार चढ़ाव मोल पर लोगों की अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं रहीं।किसान के मुताबिक सब्जियों के भाव गिरने से कहीं संकट तो किसी सब्जी के भाव बढ़ने से खरीददारों को संकट।कुल मिलाकर अब तक महंगाई की चरम सीमा पकड़े प्याज के दामों में गिरावट आई है।

Body:वीओ--जहां एक ओर अब से कुछ दिन पहले तक प्याज के बढ़े दामों के चलते राजनीति के गलियारों में यह चर्चा का विषय बना हुआ था।वह फिलहाल अब बिक्री दामों में 100 रुपये प्रति किलो से घटकर 60 रुपये प्रति किलो बिकने लगा है।200 रुपये किलो बिकने वाला लहसुन अब 100--से 150 तक बिक रहा है।
Conclusion:
वीओ--उधर सब्जियों की शोभा बढ़ाते वाला टमाटर भी अपने प्रमुख दाम से हटकर 20 रुपये प्रति किलो हो गया है।हालाकिं सब्जियों के गिरते भाव आम जनमानस के लिए भले ही खुशी बन रही हो लेकिन किसान नाख़ुश दिखाई दे रहे हैं।धनियां चने का साग, बंद गोभी ,गोभी ,और कमल की जड़ अपने प्रमुख दामों से घटकर बाजार मे उतरे हैं।।

आढ़तों पर बैठे मुनीम ठेकेदार और किसान के साथ आम जनमानस अपनी अपनी गड़ित के मुताबिक अलग अलग इक्षाएं व्यक्त करते दिखाई दिए।

बाइट--आढ़ती मुनीम ।

बाइट--किसान।

बाइट--किसान।
बाइट--आढ़त संचालक नदीम।
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.