औरैयाः जनपद के बेला थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली. जिले के गैली मोड़ के समीप बुधवार की सुबह तड़के कार सवार गांजा तस्करों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी. इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लग गयी. वहीं, पुलिस ने अन्य तीन बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से बड़ी मात्रा में गांजा, एक तमंचा, खोखा और कारतूस बरामद किया गया.
एसपी चारू निगम ने बताया कि औरैया की एसओजी टीम और बेला पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में गांजा की तस्करी करने के लिए कुछ लोग क्षेत्र में घूम रहे हैं. इसके बाद एसओजी टीम सक्रिय हो गयी. सूचना के मुताबिक बिधूना से बेला की तरफ जा रही एक सफेद रंग की कार का पीछा किया गया. एसओजी की टीम ने बेला थाना पुलिस के साथ मिलकर गाड़ी की घेराबंदी का प्रयास किया.
इसके बाद बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस की तरफ से हुई जवाबी कार्रवाई में कार सवार जसवीर उर्फ नामी जो कन्नौज का निवासी है, के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने घायल समेत चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ेंः Murder In Mathura : वृंदावन में युवक की गोली मारकर हत्या, तीन बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
कार से बरामद हुआ 35 किलो गांजाः बेला थाना पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए बदमाशों के पास से कार में करीब 35 किलो गांजा बरामद हुआ. इसके साथ ही पुलिस ने उनके पास से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और एक सफेद कार बरामद की. घटना की सूचना मिलते ही एसपी चारू निगम मुठभेड़ स्थल पर पहुंचीं और मौका-ए-वारदात का निरीक्षण किया. इसके बाद एसपी ने अस्पताल में जाकर घायल बदमाश का भी हाल-चाल जाना.
ये भी पढ़ेंः अमरोहा में सरकारी किताबों को रद्दी के भाव बेचने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार