औरैया: पतंजलि योगपीठ में इलाज के रजिस्ट्रेशन के लिए एक ठग ने अपर जिला जज सीनियर डिवीजन (एडीजे) को ही ठगी का शिकार बना लिया. ठग ने एडीजे से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 88 हजार रुपये की ठगी कर ली. जज ने सदर कोतवाली में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
अपर जिला जज सीनियर डिवीजन (एडीजे) जीवक कुमार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 2 जून, 3 जून और 4 जून को उनके साथ साइबर ठगी की घटना हुई. उन्होंने बताया कि पतंजलि योगपीठ में इलाज के लिए उन्होंने नेट से सर्च किया. इसके बाद नेट के माध्यम से उन्हें एक नम्बर मिला. इस पर फोन करने पर उसने अपना पता रजिस्ट्रेशन काउंटर का बताया.
एडीजे से फोन पर हुई बात में ठग ने पतंजलि योगपीठ में इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन के नाम पर आधार कार्ड और पैसे खाते में डालने की बात कही. ठग के कहे अनुसार, जज ने 2 जून 2023 को अपना व अपने पिता का आधार कार्ड और 15 हजार रुपये ठग के खाते में ट्रांसफर कर दिए. तीन दिनों में ठग ने एडीजे से करीब 88 हजार रुपये की ठगी कर ली.
अपर जिला जज सीनियर डिवीजन (एडीजे) जीवक कुमार सिंह ने बताया कि ठग ने इलाज के नाम पर 2 जून को 15 हजार रुपये, 3 जून को 20 हजार रुपये और 4 जून को 52,900 रुपये मांगे थे. इसके बाद उन्होंने उसे पैसे ट्रांसफर भी कर दिए. इसके साथ ही 5 जून को ठग ने उनसे 38600 रुपये ट्रांसफर करने की बात कही थी. लेकिन, उन्होंने ये रकम उसे ट्रांसफर नहीं की. जीवक कुमार सिंह ने कोतवाली में तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया.
एसपी चारू निगम ने बताया कि सदर कोतवाली में एडीजे सर की तहरीर के आधार पर अज्ञात कॉलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. जनपद में साइबर सेल द्वारा लगातार कहीं न कहीं साइबर क्राइम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन, साइबर अपराधियों के नए-नए हतकंडों और उनके प्रलोभन के चलते ज्यादातर लोग साइबर ठगी का शिकार होते हैं.
यह भी पढ़ें: 'स्पेशल 26' की तर्ज पर व्यापारियों के ठिकानों पर मारते थे छापा, फिर ऐसे करते थे वसूली