औरैया: एक तरफ जहां योगी सरकार गोशालाओं को लेकर सख्त रवैये के साथ ही कार्रवाई करने में लगी है. वहीं दूसरी तरफ जिले के अधिकारी गोशालाओं को लेकर घोर लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले के अछल्दा ब्लॉक स्थित नगर गौशाला में कुल 75 गोवंश हैं लेकिन इस गौशाला में केवल 30 गोवंशों की ही रहने की व्यवस्था है और बारिश के मौसम में गोवंश खुले में ही रहने को मजबूर हैं.
जानिए क्या है पूरा मामला
- जिले के अछल्दा ब्लॉक स्थित नगर गौशाला का मामला.
- गौशाला में 75 गोवंश रह रहे हैं.
- गौशाला में केवल 30 गोवंश रहने की व्यवस्था है.
- टीन शेड न होने के चलते गोवंशों को चिलचिलाती खुली धूप और बारिश में ऐसे ही रहना पड़ रहा है.
- गौशाला में बारिश के कारण जलभराव हो जाने से गोवंशों में चारा खाने की भी अव्यवस्था बनी हुई है.
- भारी अनियमितताओं और असुविधाओं के चलते गोवंशो को परेशानी हो रही है.
- आए दिन गोवंश बीमार पड़ रहे हैं, जिसके चलते कई गोवंशों की मौत भी हो चुकी है.
सभी गोशालाओं का अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं. जहां जलभराव हुआ है, वहां पर पानी निकालने की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा भी अगर कोई लापरवाही सामने आती है तो जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
अभिषेक मीना, जिलाधिकारी