ETV Bharat / state

औरैया में बदहाली के आंसू बहा रहा गो-आश्रय केंद्र

यूपी के औरेया में गो-आश्रय केंद्र अपनी बदहाली पर आंसू बहाने पर मजबूर है. गौशाला में 75 गो वंश रह रहे हैं, जबकि यहां 30 गोवंशों के ही रहने की ही व्यवस्था है और बारिश के मौसम में गोवंश बाहर रहने को मजबूर हैं.

author img

By

Published : Jul 19, 2019, 10:53 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया गो वंशों का बुरा हाल

औरैया: एक तरफ जहां योगी सरकार गोशालाओं को लेकर सख्त रवैये के साथ ही कार्रवाई करने में लगी है. वहीं दूसरी तरफ जिले के अधिकारी गोशालाओं को लेकर घोर लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले के अछल्दा ब्लॉक स्थित नगर गौशाला में कुल 75 गोवंश हैं लेकिन इस गौशाला में केवल 30 गोवंशों की ही रहने की व्यवस्था है और बारिश के मौसम में गोवंश खुले में ही रहने को मजबूर हैं.

बदहाली पर आंसू बहा रहे आश्रय केंद्र और गोशालाएं.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • जिले के अछल्दा ब्लॉक स्थित नगर गौशाला का मामला.
  • गौशाला में 75 गोवंश रह रहे हैं.
  • गौशाला में केवल 30 गोवंश रहने की व्यवस्था है.
  • टीन शेड न होने के चलते गोवंशों को चिलचिलाती खुली धूप और बारिश में ऐसे ही रहना पड़ रहा है.
  • गौशाला में बारिश के कारण जलभराव हो जाने से गोवंशों में चारा खाने की भी अव्यवस्था बनी हुई है.
  • भारी अनियमितताओं और असुविधाओं के चलते गोवंशो को परेशानी हो रही है.
  • आए दिन गोवंश बीमार पड़ रहे हैं, जिसके चलते कई गोवंशों की मौत भी हो चुकी है.

सभी गोशालाओं का अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं. जहां जलभराव हुआ है, वहां पर पानी निकालने की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा भी अगर कोई लापरवाही सामने आती है तो जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
अभिषेक मीना, जिलाधिकारी

औरैया: एक तरफ जहां योगी सरकार गोशालाओं को लेकर सख्त रवैये के साथ ही कार्रवाई करने में लगी है. वहीं दूसरी तरफ जिले के अधिकारी गोशालाओं को लेकर घोर लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे हैं. जिले के अछल्दा ब्लॉक स्थित नगर गौशाला में कुल 75 गोवंश हैं लेकिन इस गौशाला में केवल 30 गोवंशों की ही रहने की व्यवस्था है और बारिश के मौसम में गोवंश खुले में ही रहने को मजबूर हैं.

बदहाली पर आंसू बहा रहे आश्रय केंद्र और गोशालाएं.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • जिले के अछल्दा ब्लॉक स्थित नगर गौशाला का मामला.
  • गौशाला में 75 गोवंश रह रहे हैं.
  • गौशाला में केवल 30 गोवंश रहने की व्यवस्था है.
  • टीन शेड न होने के चलते गोवंशों को चिलचिलाती खुली धूप और बारिश में ऐसे ही रहना पड़ रहा है.
  • गौशाला में बारिश के कारण जलभराव हो जाने से गोवंशों में चारा खाने की भी अव्यवस्था बनी हुई है.
  • भारी अनियमितताओं और असुविधाओं के चलते गोवंशो को परेशानी हो रही है.
  • आए दिन गोवंश बीमार पड़ रहे हैं, जिसके चलते कई गोवंशों की मौत भी हो चुकी है.

सभी गोशालाओं का अधिकारी निरीक्षण कर रहे हैं. जहां जलभराव हुआ है, वहां पर पानी निकालने की व्यवस्था की जा रही है. इसके अलावा भी अगर कोई लापरवाही सामने आती है तो जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
अभिषेक मीना, जिलाधिकारी

Intro:एंकर-- जंहा योगी सरकार गौशालाओ को लेकर सख्त रवैया और करवाई करने में लगी है वही जिले के अधिकारी गौशालाओ को लेकर घोर लापरवाही बरतने से बाज नही आ रहे है।

Vo-- ये है औरैया के अछल्दा ब्लॉक स्थित नगर गौशाला यंहा पर कुल 75 गौवंश है लेकिन इस गौशाला में जो गौवंशो के रहने की व्यवस्था है वो सिर्फ 30 गौवंश ही रह सकते है , गौशाला में बारिश के कारण जलभराव हो गया है पानी भरने से गौवंशो को चारा खाने की भी अव्यवस्था बनी हुई है भारी अनियमितताओं और असुविधाओं के चलते गौवंशो को परेशानी हो रही है आये दिन गाये बीमार पड़ रही है जिसके चलते कई गायो की मौत भी हो चुकी है, टीन शेड न होने के चलते गायो को चिलचिलाती खुली धूप और बारिश में ऐसे ही रहना पड़ रहा है,,

Body:वही गायो की देखभाल करने के लिए रखे गए कर्मचारियो के लिए भी कोई उचित व्यवस्था नही है तिरपाल की झोपड़ी बनाकर इन कर्मचारियों को रहना पड़ रहा है

बाईट-- महेंद्र कुमार ( गौशाला ,कर्मचारी)

Conclusion:वही जिलाधिकारी अभषेक मीना का कहना है सभी गौशालाओ का अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है , जंहा जलभराव हुआ है वँहा पर पानी निकालने की व्यवस्था की जा रही है इसके अलावा भी अगर कोई लापरवाही सामने आती है तो जिम्मेदार के खिलाफ करवाई की जाएगी।


बाईट-- अभिषेक मीना ( जिलाधिकारी-औरैया)
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.