औरैयाः जनपद के बिधूना कोतवाली क्षेत्र में बुधवार को कॉलेज में प्रबंधक व पत्नी का शव मिलने से हड़कंप मचा गया. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित एक खंडहर में एक और शव मिला. एक ही दिन में तीन शव मिलने से पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवालिया निशान खड़े किए जा रहे हैं.
जनपद के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के दुर्गा मंदिर के पीछे नवीन बस्ती में स्थित एसजीएस कालेज के प्रबंधक गंधर्व सिंह (75) पत्नी कमला देवी (70) के साथ कॉलेज की ही तीसरे मंजिल पर बने घर पर रहते थे.
बुधवार को तीसरी मंजिल पर ही दोनों के शव मिले. पुलिस ने लूटपाट के बाद हत्या की आशंका जताई है. वहीं पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
वहीं इस घटनास्थल से कुछ दूर पर ही एक खंडहर में करीब 26 वर्षीय युवक का शव मिला. शव की शिनाख्त अभी तक नही हो सकी है. पुलिस इस शव को भी डबल मर्डर से जोड़कर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंः सपा से ऐसे दूर चलीं गईं मुलायम कुनबे की छोटी बहू अपर्णा...पढ़िए पूरी खबर
भाई की हत्या हो चुकी, बेटे का शव मिला था
आसपास के लोग बताते है करीब 13 वर्ष पहले पारिवारिक विवाद के चलते प्रबंधक के भाई की भी हत्या कर दी गयी थी. साथ ही वर्ष 2006 में गंधर्व सिंह के पुत्र का भी शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला था. जिसकी भी हत्या की आशंका जताई गई थी.
पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान
एक साथ तीन शवों के मिलने से बिधूना कोतवाली पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे है. वहीं, इस घटना से बिधूना पुलिस के रात्रि गस्त की पोल खुलती नज़र आ रही है. एएसपी शिष्यपाल सिंह ने बताया कि बिधूना कोतवाली क्षेत्र में बरामद हुए तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप