औरैयाः जिले स्थित दिबियापुर थाना क्षेत्र के सरस्वती शिशु मंदिर में दो मासूम बच्चों की टीचर द्वारा पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है. आक्रोशित परिजनों ने थाने पहुंच कर कार्रवाई की मांग की. परिजनों का आरोप है कि शिशु मंदिर में पढ़ाने वाली शिक्षिका प्रीति, प्रियंका और प्रधानाचार्य विष्णुकांत आए दिन बच्चों के साथ मारपीट करते हैं.
विद्यालय से लौटकर जब कक्षा दो में पढ़ने वाले बच्चों ने घर जाकर पूरी घटना का खुलासा किया. बच्चों ने परिजनों को बताया कि स्कूल में गणित की किताब और कॉपी न ले जाने पर शिक्षिका ने बच्चों की जमकर पिटाई की है. वहीं परिजनों ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर तहरीर दी है. पीड़ित छात्र की मां स्नेहलता ने बताया कि उनके बच्चे समेत दो अन्य बच्चों को इस कदर पीटा गया कि निशान तक पड़ गए हैं. वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए परिजनों की तहरीर पर शिक्षिकाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.