ETV Bharat / state

औरैया: ASP ने आरक्षियों का चेक किया प्रशिक्षण, कोई रहा अव्वल तो कोई फिसड्डी - शस्त्र परीक्षण

यूपी के औरैया जनपद स्थित सहायल थाना क्षेत्र में अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने आरक्षियों का प्रशिक्षण चेक किया. शस्त्रों का रख-रखाव और परेड का परीक्षण किया गया. इस दौरान कोई आरक्षी फिसड्डी, तो कोई अव्वल दिखाई दिया.

asp checks training on policeman, training on policeman in auraiya,  auraiya asp checks training, asp checks training, ASP ने सिपाहियों का चेक किया प्रक्षिक्षण, सहायल थाना क्षेत्र, अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित, शस्त्र परीक्षण
औरैया में ASP ने सिपाहियों का चेक किया प्रक्षिक्षण.
author img

By

Published : Jan 24, 2020, 7:28 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

औरैया: गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने शुक्रवार को सहायल थाना क्षेत्र में आरक्षियों के प्रशिक्षण को चेक किया. इस दौरान आरक्षियों ने शस्त्र खोलने व बंद करने से लेकर परेड करने तक का हुनर दिखाया.

जानकारी देते एएसपी.

दो आरक्षियों को शस्त्र परीक्षण के दौरान 500-500 रुपये देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं एक आरक्षी को लाइन में पुनः प्रशिक्षण के लिए भेजा गया.

अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि मुआयना के दौरान यहां जितने भी शस्त्र हैं, उनकी साफ-सफाई और रख-रखाव को चेक किया गया. थाने के अभिलेखों का भी अवलोकन किया गया है. यह देखा गया कि प्रविष्टियां पूरी है या नहीं.

जो अच्छे कार्य करने वाले हैं, उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है और जो अच्छा काम नहीं किए हैं, उनको चेतावनी दी जाती है, ताकि वो भविष्य में अच्छा कार्य कर सकें. बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया गया है. दो आरक्षियों को 500-500 रुपये का इनाम दिया गया है.
-कमलेश दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें: औरैया: खनन माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई, 4 ओवरलोड ट्रक सीज

औरैया: गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने शुक्रवार को सहायल थाना क्षेत्र में आरक्षियों के प्रशिक्षण को चेक किया. इस दौरान आरक्षियों ने शस्त्र खोलने व बंद करने से लेकर परेड करने तक का हुनर दिखाया.

जानकारी देते एएसपी.

दो आरक्षियों को शस्त्र परीक्षण के दौरान 500-500 रुपये देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं एक आरक्षी को लाइन में पुनः प्रशिक्षण के लिए भेजा गया.

अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने बताया कि मुआयना के दौरान यहां जितने भी शस्त्र हैं, उनकी साफ-सफाई और रख-रखाव को चेक किया गया. थाने के अभिलेखों का भी अवलोकन किया गया है. यह देखा गया कि प्रविष्टियां पूरी है या नहीं.

जो अच्छे कार्य करने वाले हैं, उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है और जो अच्छा काम नहीं किए हैं, उनको चेतावनी दी जाती है, ताकि वो भविष्य में अच्छा कार्य कर सकें. बेहतर कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया गया है. दो आरक्षियों को 500-500 रुपये का इनाम दिया गया है.
-कमलेश दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें: औरैया: खनन माफियाओं पर पुलिस की कार्रवाई, 4 ओवरलोड ट्रक सीज

Intro:स्लग--किसी को मिला पुरुस्कार तो किसी को लाइन में ट्रेनिंग।

एंकर--खःबर यूपी के औरैया जनपद स्थित सहायल थाना क्षेत्र से है।जहां औरैया अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित के द्वारा आरक्षियों का परीक्षण किया गया।शस्त्र का रख रखाव व परेड का परीक्षण कराया गया।परीक्षण के दौरान कोई आरक्षी फिसड्डी तो कोई अव्वल दिखाई दिया।

Body:वीओ--गड़तंत्र दिवस के अवसर पर औरैया अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने आज सहायल थाना क्षेत्र में आरक्षियों का प्रशिक्षण परीक्षण किया गया।जहां आरक्षियों ने शस्त्र खोलने व बंद करने से लेकर परेड करने का हुनर दिखाया हालांकि इस दौरान दो आरक्षियों को शस्त्र परीक्षण के दौरान 500 -500 रुपए देकर पुरष्कृत किया गया वहीं एक आरक्षी को लाइन में पुनः प्रक्षिक्षण के लिए भेजा गया।


Conclusion:बाइट--अपर पुलिस अधीक्षक औरैया कमलेश दीक्षित।
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.