अमरोहाः जनपद के थाना रजबपुर इलाके के गांव फय्याजनगर में युवक की हत्या कर दी गई. युवक की हत्या कर शव को बेड के नीचे फेंक दिया गया था. घटना की सूचना मिलते रजबपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई है.
बेड के नीचे पड़ा था शव
रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव फय्याजनगर निवासी शिवम (22) पुत्र धर्मेंद्र अतरासी में कैंटीन चलाता था. छोटे भाई सत्यम के मुताबिक वह शनिवार शाम चार बजे से लापता था. रविवार रात किसी समय उसकी हत्या कर दी गई. सत्यम ने बताया कि वह सुबह शिवम के कमरे में गया तो उसका शव बेड के नीचे पड़ा था और उसकी नाक पर चोट के निशान थे और मृतक के हाथ-पैर बंधे थे.
यह भी पढ़ें-बिजनौर में डबल मर्डर से सनसनी, चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. युवक की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. थाना पुलिस ने एक्सपर्ट टीम बुलाकर मौके से फिंगर प्रिंट लिया. थाना प्रभारी शरद मलिक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच की जा रही है. फिलहाल अभी इस मामले में कोई खास जानकारी नहीं मिली है.