ETV Bharat / state

Amroha News: आम की कलम उखाड़ने का विरोध करने पर युवक की पिटाई

अमरोहा के मछरई गांव में आम की कलम उखाड़ने का विरोध करने पर युवक की पिटाई कर दी गई. वहीं, पीड़ित युवक ने मामले के खिलाफ हसनपुर कोतवाली में तहरीर दी है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

युवक की पिटाई
युवक की पिटाई
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 7:48 AM IST

अमरोहा: जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मछरई से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां आम की कलम उखाड़ने का विरोध करना युवक को इतना भारी पड़ गया कि दबंगों ने लाठी और बेल्टों से उसकी जमकर पिटाई कर डाली. जिससे युवक घायल हो गया. फिलहाल पीड़ित युवक ने घटना के खिलाफ तहरीर दी है. साथ ही न्याय की गुहार लगाई है.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के गांव मछरई निवासी अजर अली का आरोप है कि वह खेत में आम की कलम लगा रहा था. जिनको दबंगों द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया गया. जब उसने इसका विरोध किया तो दबंगों ने लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई कर डाली. जिसकी आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और किसी तरह उन्होंने बचाया. साथ ही मामले की जानकारी परिजनों को दी. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. जबकि दबंग लोग घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.

इसके बाद आक्रोशित परिजन सीधे हसनपुर कोतवाली पहुंचे और घटना के खिलाफ तहरीर दी. इस पुरे मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने गांव निवासी पांच लोगों को नामजद कर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है.

यह भी पढ़ें- नमामि गंगे परियोजना के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को किया जागरूक

अमरोहा: जनपद के हसनपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव मछरई से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां आम की कलम उखाड़ने का विरोध करना युवक को इतना भारी पड़ गया कि दबंगों ने लाठी और बेल्टों से उसकी जमकर पिटाई कर डाली. जिससे युवक घायल हो गया. फिलहाल पीड़ित युवक ने घटना के खिलाफ तहरीर दी है. साथ ही न्याय की गुहार लगाई है.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा के मुताबिक, कोतवाली क्षेत्र के गांव मछरई निवासी अजर अली का आरोप है कि वह खेत में आम की कलम लगा रहा था. जिनको दबंगों द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया गया. जब उसने इसका विरोध किया तो दबंगों ने लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई कर डाली. जिसकी आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और किसी तरह उन्होंने बचाया. साथ ही मामले की जानकारी परिजनों को दी. जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. जबकि दबंग लोग घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया.

इसके बाद आक्रोशित परिजन सीधे हसनपुर कोतवाली पहुंचे और घटना के खिलाफ तहरीर दी. इस पुरे मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार वर्मा ने बताया कि कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने गांव निवासी पांच लोगों को नामजद कर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है. जांच की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है.

यह भी पढ़ें- नमामि गंगे परियोजना के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को किया जागरूक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.