अमरोहा : गजरौला थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक युवती का शव बरामद हुआ था. वहीं युवती के परिजनों ने दो युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर भी दर्ज कराई थी. पुलिस की जांच में दोनों नामजद युवक बेकसूर निकले. इसके बाद पुलिस ने नए सिरे से मामले की जांच की. पुलिस की जांच में पता चला कि युवती की भाभी ने अपने प्रेमियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कराई थी.
क्या है मामला
- गजरौला थाना क्षेत्र के बिजौरा गांव की रहने वाली मोनी का शव कुछ दिन पहले पड़ोस के गांव के बाहर मिला था.
- युवती की हत्या के दिन वह अपनी भाभी के साथ घर में अकेली थी, जबकि बाकी लोग कहीं गए थे.
- युवती के पिता ने दो युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस जांच में नामजद युवक बेकसूर पाए गए.
- पुलिस ने मामले की नए सिरे से जांच शुरू की तो मृतका की भाभी पर शक गहराया.
- युवती की भाभी के अपने ही गांव के रहने वाले दो सगे भाइयों से अवैध संबंध थे.
- युवती ने भाभी के अवैध संबंधों के बारे में परिजनों को बता दिया था, इसलिए भाभी ने उसकी हत्या करा दी.
युवती की भाभी ने खाने में नशे की दवा मिला दी. इसके बाद युवती के बेहोश होने पर उसने अपने दोनों प्रेमियों को बुलाया और उसे कार में डालकर गांव के बाहर ले गए. गांव के बाहर उन्होंने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं पुलिस की पूछताछ के बाद आरोपी भाभी ने गुनाह कबूल किया.
-विपिन तांडा, एसपी